बलौदा बाजार

सडक़ किनारे खड़ी रहती हैं बेतरतीब गाडिय़ां, चालकों और ढाबा मालिकों पर कार्रवाई की मांग
17-May-2022 4:17 PM
सडक़ किनारे खड़ी रहती हैं बेतरतीब गाडिय़ां, चालकों और ढाबा मालिकों पर कार्रवाई की मांग

भारी वाहनों से भी बढ़ा यातायात दबाव, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मई।
जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रमुख मार्गों के अलावा बलौदाबाजार-कसडोल -गिधौरी मार्ग, बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर अनियंत्रित एवं अव्यवस्था यातायात की वजह से लगातार सडक़ हादसे बढ़ रहे हैं। वहीं इन सडक़ों के किनारे स्थित ढाबा में दिन-रात अव्यवस्थित खड़ी गाड़ी ट्रकों की वजह से यातायात में लगातार व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही के बावजूद इन ट्रक चालकों की मनमानी पर लगाम नहीं लगा पा रहा है, वहीं ढाबा संचालक खतरे से भय होने के बावजूद आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।  आम जनों ने यातायात पुलिस से अभियान चलाकर ऐसे ट्रक चालकों व ढाबा संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है

बलौदाबाजार कसडोल गिधौरी मार्ग के निर्माण के बाद से यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। कोरबा रायगढ़ समेत अन्य स्थानों से लोहे के भारी-भरकम प्लेट सरिया आदि लेकर सैकड़ों वाहन सुबह से लेकर रात तक इस मार्ग पर दौड़ते हैं इसके चलते लगातार सडक़ हादसों में कई जाने जा रही है, वहीं बलौदाबाजार से गिधौरी के मध्य प्रत्येक 5 से 10 किलोमीटर की दूरी में ढाबों का संचालन किया जा रहा है इनमें से कुछ ढाबों में खुलेआम अवैध मदिरापान की शिकायतें भी लगातार प्राप्त हो रही है।
इस व्यवस्था में मार्ग पर स्थित ढाबों के सामने सडक़ के दोनों ओर वाहन चालकों द्वारा भारी वाहन पार्क कर दिया जाता है इसके चलते रात्रि के दौरान छोटे चार पहिया वाहनों दोपहिया चालकों को आवागमन के दौरान अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि दूरदराज से आने वाले भारी वाहन चालक सडक़ों पर बेतरतीब अपनी वाहन पार्क कर देते हैं, वहीं छोटे वाहन चालकों द्वारा उनका विरोध करने पर भारी वाहन चालकों द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है। इन सब परिस्थितियों से अवगत होने के बावजूद ढाबा संचालक भी खामोश बैठे रहते हैं इनके चलते लगातार अप्रिय स्थिति निर्मित हो रही है।

 जिला मुख्यालय से कसडोल के मध्य 29 किलोमीटर की दूरी में एक दर्जन से अधिक ढाबे संचालित हैं, इसके बावजूद इन ढाबा संचालकों पर यातायात पुलिस अथवा संबंधित थाना चौकी के अमले द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। इसके चलते राहगीर हलाकान हैं, यही स्थिति बलौदाबाजार रायपुर मार्ग स्थित बहुत से ढाबों की है।

पेट्रोल पंप के समक्ष भी भारी वाहनों की कतारें सभी प्रमुख मार्ग पर बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप भी संचालित हो रहे हैं। यहां भी ट्रक संचालकों द्वारा रात्रि के दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों को पार्क कर दिया जाता है। सर्वाधिक विकट स्थिति बलौदाबाजार सिमगा मार्ग पर है यहां खेरवाड़ी जंगल के समीप से गुजरने वाले सडक़ पर स्थित पेट्रोल पंप के समक्ष सीमेंट संयंत्रों की भारी वाहनों की वजह से अक्सर यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है। रात्रि के दौरान इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटना की आशंका इन ट्रकों की वजह से बनी रहती है। यही स्थिति बलौदा बाजार भाटापारा मार्ग पर ग्राम रवान अर्जुनी स्थित पेट्रोल पंपों के समक्ष भी बनी रहती है यातायात सुरक्षा से दृष्टि से ऐसे मामलों में भी कार्रवाई की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news