बलौदा बाजार

नल जल के लिए साढ़े 3 करोड़ की स्वीकृति, पानी की समस्या से मिलेगी निजात
18-May-2022 3:10 PM
नल जल के लिए साढ़े 3 करोड़ की स्वीकृति, पानी की समस्या से मिलेगी निजात

जन चौपाल में विधायक ने सुनी समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 8 मई।
संसदीय सचिव एव बिलाइगढ़ विधायक चंदर्देव राय छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की ही तर्ज पर सरसीवां गांव में जन चौपाल कर ग्रामीणों से भेट मुलाकात का आयोजन कर लोगों की समस्या सुन बिलाइगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे लोगों की समस्या का निराकरण कर रहे है। इसी कड़ी मे आज संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ग्राम पंचायत सरसींवा पहुँचे, जहाँ संसदीय सचिव राय का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने संसदीय सचिव राय को अपने बीच पाकर अपने समस्याओं को बताया, जहाँ राय ने ग्रामीणों की समस्या सुन संबंधित अधिकारियों को समस्या का एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने कहा गया।

वहीं संसदीय सचिव राय ने उचित मूल्य की दुकान मे शक्कर को अधिक मूल्य मे देने की शिकायत पर सेल्स मेन पर जमकर भडक़े और एक महीने का वेतन काटने के निर्देश दिए इसके अलावा सरसीवा के कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सरकार की योजना के तहत ग्रामीणों को मिलने वाली सामग्रियों का वितरण नहीं करने की शिकायत पर पदस्थपना करने के निर्देश दिए।  जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव राय ने पानी की समस्या को लेकर कहा की जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर नल  जल के लिए 3 करोड़ 48 लाख की स्वीकृति हो गई है, जिससे अब सरसींवा ग्राम पंचायत लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

वहीं कार्यक्रम मे संसदीय सचिव राय के हाथों 8 नए राशन कार्ड का वितरण, 56 नए पेंशन धारियों को नगद राशि भुगतान, महिला स्व सहायता समूह की बैठक के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा के साथ सारसीवां कन्या शाला के छात्राओं को स्कूल मे टॉप करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

संसदीय सचिव राय ने सरसींवा, कार्यक्रम के पश्चात  घरजरा, हरदी ,गाटाडीह , मोहतरा,  सुहागपुर, धोबनी,ढंनठनी , किसड़ा ,में भी जाकर लोगों से भेट मुलाकात कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news