बलौदा बाजार

जन चौपाल भेंट मुलाकात, बुजुर्ग दिव्यांग से चंद्रदेव ने खुद लिए आवेदन
26-May-2022 5:01 PM
जन चौपाल भेंट मुलाकात, बुजुर्ग दिव्यांग से चंद्रदेव ने खुद लिए आवेदन

लोगों की समस्या सुन किया निराकरण

लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी पर गिरी गाज पटवारी, शिक्षक, सेल्समैन  निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 26 मई।
भूपेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे तुंहर सरकार तुंहर विधायक तुंहर गांव चलो अभियान के तहत संसदीय सचिव बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेवराय   जनता से सीधे संवाद कर समस्या का समाधान कर रहे हैं। काम में लापरवाही पर पटवारी, शिक्षक व सेल्समैन को निलंबित करने के निर्देश दिए।

इसी कड़ी में बुधवार को जन चौपाल भेंट मुलाकात ग्राम पंचायत मोहतरा (स) मधाईभाटा, चकरदा, पिकरीपाली, तिलाईपाली, बम्हणपुरी, चोरभट्टी, अमोदी एवं टाटा में लगाया गया। मोहतरा (स) में दिव्यांग गोटीलाल व गणेशी बाई को ट्राईसाइकिल प्रदान करने, पीएचई विभाग को खराब बोरिंग बनाने, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्थल का सौंदर्यीकरण के लिये दो लाख रुपये की घोषणा की।

मधाईभाठा में सेल्समेन से अतिरिक्त शक्कर की राशि लेने वसूली करने, साहू समाज सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हज़ार रुपये की घोषणा किया। चकरदा में ग्रामीण जनों के शिकायत पर राशन दुकान एजेंसी को चकरदा व पेन्ड्रावन से हटाने, विद्युत विभाग को अधिक बिजली के लिए रीडिंग चेंक करने, बीईओ को शिक्षा गुणवत्ता के लिए स्कूल निरक्षण करने, पटवारी को प्रत्येक बुधवार को गांव में बैठने, कोठार मुहल्ले में एक बोरिंग खनन, रंगमंच निर्माण 2 लाख की घोषणा,किया वही कान्हा चौक में एक बिजली खंभा लगाने, नया राशनकार्ड का वितरण किया गया।
पिकरीपाली में गौठान में गोबर खरीदी करने, रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच करने, गौठान में गोबर खरीदने के लिए नया टांका निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया, तिलाईपाली में अतिरिक्त बोनस चावल के लिए जांच करने, गोठान में गोबर खरीदी के लिए टांका निर्माण कार्य कराने, सीसी रोड निर्माण कार्य कराने 5 लाख दिया गया। बम्हनपुरी में सेल्समेन का तीन साल अतिरिक्त शक्कर की राशि लेने पर वसुली करने का निर्देश एवं सेल्समेन को निलंबित करने, पटवारी को बम्हनपुरी से ग्रामीण जन के शिकायत पर जन चौपाल में हटाने का निर्देश दिया।

एक साल से अनुपस्थित शिक्षक खुमन सिदार को निलंबित करने, एक बोरिंग घोषणा, गौठान में गोबर खरीदी करने, थानेदार व एसडीएम को अवैध शराब शराब 24 घंटे मे बंद करने का निर्देश दिया। सोमवार से रोजगार गारंटी का काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। चोरभट्टी में बीच मुहल्ले बिजली खम्भा लगाने, जनपद के सीईओ को राशनकार्ड प्रभारी, इंजिनियर व कम्प्यूटर आपरेटर को हटाने, थानेदार सरसीवां को गांव में 24 घंटे के अंदर शराब बंद कराने, अमोदी में ग्राम सेवक को प्रत्येक सोमवार को गांव मे बैठने, पटवारी को निलंबित करने, स्कूल के प्राचार्य को समय में स्कूल आने का निर्देश दिया गया। ग्राम टाटा में एक बोरिंग खनन करने, मनरेगा कार्यों को सोमवार से शुरू करने, जनपद के इंजीनियर निशान सिंह को हटाने, सचिव को ग्राम पंचायत मुख्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news