गरियाबंद

हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
27-May-2022 3:19 PM
हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद ।
9 माह से फरार हत्या का प्रयास करने वाला मुख्य आरोपी को रायपुर से घेराबंदी कर स्पेशल टीम के साथ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया वही घटना  में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व में  कई मामले दर्ज हैं।

मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के नगर गरियाबंद का है जहां के प्रार्थी राकेश देवांगन पिता देवनारायण देवांगन उम्र 23 साल निवासी शिक्षक नगर आमदी गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नीरज सोमकुंवर द्वारा मामूली विवाद को लेकर घर घुसकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती इसे तथा इसके भाई कपिल देवांगन को खींचते हुये बालक हाई स्कूल मैदान में ले जाकर पुन: गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से हत्या की नियत से प्राणघातक हमला करने से कपिल को गंभीर चोट लगने तथा प्रार्थी को भी चोंट आया की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 262/2021 धारा 307, 457, 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना के बाद से आरोपी जगह बदल बदल कर छुप रहा था जिसके गिरफ्तारी हेतु गरियाबंद पुलिस लगातार प्रयास कर रहे थे।

जिला गरियाबंद के एसपी से जे0आर0 ठाकुर के दिशा-निर्देश,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश देकर पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी का रायपुर में होने  मुखबिर सूचना  पर  स्पेशल टीम घेराबंदी कर आरोपी नीरज सोमकुंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपना जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त एक नग धारदार चाकू को बरामद किया गया जिसके बाद मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पछले 09 माह से फरार हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में  सिटी कोतवाली से विवेचना अधिकारी सउनि राजेश चंद मिश्रा प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, प्रहलाद थानापति, आर0 सतीश साहू, रवि सोनवानी, लोकपाल दीवान के साथ ही स्पेशल टीम प्रभारी प्र0आर0 अंगद राव वाघ, चूड़ामणि देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आर0 सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, हरीश साहू, रवि सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news