बलौदा बाजार

पलारी के गांवों में चोरी के दो केस, दो लाख पार
27-May-2022 3:32 PM
पलारी के गांवों में चोरी के दो केस, दो लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मई।
बलौदाबाजार थाना पलारी अंतर्गत केरला में एक ही रात दो घरों का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने नगद व सोने-चांदी के जेवरात कुल 2 लाख पार कर दिया दोनों ही मामले में प्रार्थी की शिकायत पर थाना पलारी में भादवि की धारा 380 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है

पुलिस के अनुसार प्रार्थी भोपसिंह वर्मा 67 वर्ष ग्राम के जिला के थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मई को रात्रि करीब 10बजे खाना खाकर वह मुख्य दरवाजा को बंद कर प्रार्थी एवं उसके परिवार सो गए थे 23 मई की सुबह 6:00 बजे प्रार्थी की पत्नी सो कर उठी तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था

प्रार्थी की पत्नी जिस बरामदा में सोई हुई थी उसी से लगे कमरा का संकल्प खुला था अंदर जाकर देखने पर अलमारी में प्रार्थी के इलाज के लिए बैंक से निकाल कर रखा हुआ नगद 80000 सोने का मंगलसूत्र 2 नग 3 जोड़ी चांदी की पायल 1 जोड़ी सोने का झुमका 6 नग सोना का गेहूं दाना कीमत 100000 सहित एक लाख ?80 के चेक बुक सेंट्रल बैंक बलौदा बाजार एवं ग्रामीण बैंक पलारी पासबुक इलाहाबाद बैंक तीन पासबुक ग्रामीण बैंक दो पासबुक जिला सहकारी बैंक एक सेंट्रल बैंक बलौदाबाजार व अन्य दस्तावेज गायब थे अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में छत के ऊपर से अंदर प्रवेश कर कमरे का दरवाजा खोलकर अलमारी के ताला को अलमारी के पास रखे चाभी से खोल कर चोरी को अंजाम दिया गया है

घर में रखी बाइक वह अन्य सामान पार
कासडोल थाना अंतर्गत कमाने खाने जम्मू-कश्मीर गए व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर वाहन रखें दोपहिया व खाना पकाने के बर्तन समेत अन्य सामानों को पार कर दिया प्रार्थी सिंधु साहू 40 वर्ष ने थाना कंट्रोल में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि उसकी ससुराल ग्राम मोतीपुर में है जहां वह घर बनाकर करीब 9 वर्षों से जीवन यापन कर रहा है वह फरवरी 2021 में अपने पूरे परिवार सहित कमाने खाने के लिए घर में ताला लगाकर जम्मू-कश्मीर चला गया था अक्टूबर में उसके साले नहीं फोन पर घर में चोरी होने की जानकारी दिया प्रार्थी द्वारा वापस लौटने की तैयारी कर रहा था परंतु जम्मू-कश्मीर में उसका स्वास्थ्य खराब हो जाने की वजह से वह तत्काल नहीं लौट सका वापस लौट कर 21 मई को उसने थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसमें अज्ञात चोर ने उसके सूने घर में रखी मोटरसाइकिल कीमत करीब 30000 खाना पकाने के बर्तन कुकर आईरन कड़ाई कंबल पुरानी इस्तेमाल  कीमत 1500 कुल 31500 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया शिकायत पर भादवि की धारा 380 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सौर ऊर्जा पैनल व केबल पार
पलारी थाना अंतर्गत एक मामले में अज्ञात चोरों ने खेत में लगे सोलर पैनल केबल चोरी कर लिया इस संबंध में प्रार्थी योगेश कुमार चतुर्वेदी ग्राम कोनारी में थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मां के नाम पर ग्राम छेरकापुर खेत है इसमें क्रेडा विभाग से सोलर पैनल सेट लगा हुआ है 15 मई की सुबह जब उसके पिता खेत गए तो खेत में लगा 1 नग सौर ऊर्जा पैनल केबल 40 मीटर तडि़त चालक लोहा का राड अनुमानित कीमत ?10000 गायब थे इससे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

बीएसएनल मोबाइल टॉवर से बैटरी
पलारी में बीएसएनएल मोबाइल कंपनी के टावर में लगे बैटरी को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया इस संबंध में प्रार्थी एस डी ओ बीएसएनएल राकेश परमार 40 वर्ष ने थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराई है कि पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के बाजू में बीएसएनल मोबाइल टावर संचालित है जहां टावर संचालन हेतु बैटरी लगी हुई है 18 मई को बलौदाबाजार स्टाफ पलारी टावर पहुंचा तो वहां के टावर की बैटरी कीमत करीब ?50000 गायब पाई गई शिकायत पश्चात मामले में भादवि की धारा 379 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अज्ञात चोरों ने रात्रि के दौरान घर में घुसकर उड़ाए ?15000 इस प्रकार ग्राम केसला थाना पलारी निवासी प्रार्थी सेवाग्राम ध्रुव 50 वर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 की रात्रि करीब 10:30 में खाना खाकर परिवार सहित बरामदे में सोने गए थे 23 मई को सुबह 4:00 बजे उठा तो बीच वाला कमरा का दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखने पर 2 नग टीन का जिसमें साड़ी कपड़ा हुआ नगद ?15000 का था नहीं था आंगन में दोनों पेटी व ताला टूटा हुआ था कपड़ा बिखरा हुआ था एक पेटी में रखे नगदी ?15000 नहीं था जिससे अज्ञात चोर चोरी कर लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news