बलौदा बाजार

खंभे से गिरा लाइनमैन के रॉड गले के पार, हौसले से बचा
28-May-2022 1:27 PM
 खंभे से गिरा लाइनमैन के रॉड गले के पार, हौसले से बचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 मई।
शहर में एक हादसे में मुख्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग के दौरान लाइनमैन के गले से रॉड आर-पार हो गया। वह काम करने के दौरान अचानक नीचे गिरा। नीचे निर्माणाधीन मकान के बीम पर गिरने से बीम का रॉड उसकी गर्दन से आर-पार हो गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बलौदाबाजार-रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कंछेदीलाल कुंजीलाल पेट्रोल पंप के सामने विद्युत विभाग का लाइनमैन अजय भारद्वाज (38) रोड के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग करने पोल पर चढ़ा था। इस दौरान बैलेंस बिगडऩे से वह नीचे गिर गया। नीचे मकान निर्माण के लिए निकाले गए बीम पर लगा रॉड लाइनमैन के गले के आर-पार हो गया। काफी मशक्कत के बाद रॉड काटकर युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बमुश्किल छड़ को काटकर युवक के गले से निकाला।

प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार कन्नौजे ने बताया कि अजय के पोल से गिरते ही बीम से निकला रॉड उसकी गर्दन के आर-पार हो गया, जिससे वह फंस गया और तड़पने लगा। उन्होंने सूझ-बूझ से काम लिया और रॉड को कटवाकर तुरंत अस्पताल लेकर भागे, इतनी देर युवक तड़पता रहा। उसे काफी दर्द हो रहा था, लेकिन उसने हिम्मत से काम लिया। लोग उसके हौसले की तारीफ कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news