बलौदा बाजार

कला जत्था के माध्यम से होगा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
28-May-2022 4:39 PM
कला जत्था के माध्यम से होगा शासन  की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

जिलें के 6 विकासखण्डों के 90 गावों में होगा आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 मई।
राज्य शासन के निर्देश एवं कलेक्टर डोमन के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा कला जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु गांव-गांव में मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के कुल 90 गावों में, प्रत्येक विकासखण्ड में 15 -15 गावों का चयन कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

प्रत्येक दिन 3 गांव में लगभग डेढ़ से दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मई से होगा। इसके तहत 29 मई को विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पहंदा, दशरमा, पुरैना खपरी,भाटापारा में ग्राम सूरजपुरा,दतरेंगी,दतरेंगा, कसडोल सेमरिया,कोसमसरा,टेमरी 30 मई को विकासखंड बलौदाबाजार में मोहतरा, रसेड़ा, डमरू,भाटापारा में कडार, जरहागांव,श्रृंगारपुर ,कसडोल में मुढ़ीपार,अर्जुनी, बल्दाकछार, 31 मई को बलौदाबाजार अंतर्गत मगरचबा, सकरी, बिनौरी,भाटापारा से सेमराडीह,निपनिया, भरतपुर, कसडोल से कोट, छरछेद, छांछी,1 जून को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत कुकुरदी,पौसरी, करमदा, भाटापारा से तरेंगा,पेन्ड्री, मांचाभाट, कसडोल से बैगनडबरी, बिलारी (क), असनींद,2 जून को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत पनगांव, बिटकुली,डोटोपार,भाटापारा से खम्हरिया,खैरा,राजाढार,कसडोल से पोंड़ी,सण्डी,देवतराई, 3 जून को विकासखंड पलारी अंतर्गत अमेरा, छेरकापुर, मल्लिन,सिमगा से बनसांकरा,बैकोनी, चंदेरी, बिलाईगढ़ से टुन्ड्री, पवनी,खजरी, 4 जून को विकासखंड पलारी अंतर्गत रसौटा, कोसमंदी, केसला,सिमगा से चौरेंगा, दामाखेड़ा, दरचुरा,बिलाईगढ़ से पुरगांव, मल्दी, गोविन्दबन, 5 जून को विकासखंड पलारी अंतर्गत कुसमी, गिर्रा, कोदवा सिमगा से किरवई, तुलसी, धमनी, बिलाईगढ़ से गिरसा, गोपालपुर, मुच्छमल्दा, 6 जून को विकासखंड पलारी अंतर्गत रोहांसी, ओड़ान,वटगन, सिमगा से करहुल, विश्रामपुर, ढेकुना, बिलाईगढ़ से बिलासपुर, मनपसार, गाताडीह, 7 जून को विकासखंड पलारी अंतर्गत सलौनी, कानाकोट,बांसबिनौरी, सिमगा से लिमतरा, संजारी नवागांव,रोहरा, बिलाईगढ़ से सरसींवा, पेण्ड्रावन, बालपुर शामिल है। कलेक्टर ने संबंधित सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं एसडीएम को आवश्यक तैयारी के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news