बलौदा बाजार

कबाड़ी बीनने का काम कर करते थे रेकी, चार वारदातों को दिया अंजाम, दो गिरफ्तार
30-May-2022 4:23 PM
कबाड़ी बीनने का काम कर करते थे रेकी, चार वारदातों को दिया अंजाम, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 मई। 
 चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। क्षेत्र में चोरों द्वारा ऐसे मकानों को निशाना बनाया जाता था, जिनके मकान मालिक किसी कार्य से बाहर हो अथवा वह स्थान सुनसान हो। इन सभी प्रकरणों में ग्राम वासियों से पूछताछ, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी एवं घटनाओं की प्रवृत्ति का सूक्ष्म आकलन करने पर यह सभी चोरियां किसी आदतन गिरोह द्वारा करना प्रतीत हो रहा था। 

उक्त मामले में पुलिस की टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में अजय देवार निवासी गोधना थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा, मुकेश देवार निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल है। 

पुलिस के अनुसार कबाड़ बीनने का काम कर करते थे घरों का रेकी ये दोनों आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में कबाड़ी बीनने का काम करते थे तथा इस दौरान गांव में सूने मकान का पता तलाश करते थे। सूने मकान तथा इसके आसपास पूरे क्षेत्र की रेकी कर चोरी के लिए मकान का चिन्हाकन करते थे। तत्पश्चात मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। क्षेत्र में कबाड़ी बीनने का काम करते रहने से लोगों का इन आरोपियों की ओर ध्यान भी नहीं जाता था। दोनों आरोपियों से टीवी, बर्तन सहित लगभग 60,000 का चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

यहां चोरी को दिया था अंजाम
इन आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ पर इनके द्वारा क्षेत्र में कुल 4 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। जिसमें कसडोल नगर स्थित ट्रेजरी कार्यालय में चोरी का प्रयास,  ग्राम गोरधा में 6 कट्टा चावल की चोरी। मोहतरा में सोने की माला एवं नकदी रकम की चोरी। बैजनाथ में सैमसंग कंपनी का टीवी, बर्तन एवं नकदी रकम की चोरी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news