बलौदा बाजार

मध्यान्ह भोजन चलाने वाले समूह को हटाये गए, संसदीय सचिव की कार्रवाई
30-May-2022 4:26 PM
मध्यान्ह भोजन चलाने वाले समूह को हटाये गए, संसदीय सचिव की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 30  मई।
छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे तुंहर सरकार तुंहर विधायक तुंहर गांव चलो अभियान के तहत संसदीय सचिव विधायक बिलाईगढ़ अपने विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल के माध्यम से जनता से सीधे संवाद कर समस्या का समाधान कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में शनिवार को जन चौपाल ग्राम पंडरीपाली, ओडक़ाकन, जैतपुर, कोसमकुंडा, बलौदी, टिहलीपाली, कोट, पेण्ड्रावन, बछौरडीह, झुमका में लगाया गया। इस दौरान ग्राम पंडरीपाली में प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन  संचालन के लिए महिला समूह को देने, ग्रामीणों को मिट्टी तेल उपलब्ध कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स की अनुपस्थिति पर बी एम ओ को जांच कराने, रोजगार गारंटी में फर्जीवाड़ा का जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने एस डी एम को निर्देश दिया, हल्का पटवारी को मुख्यालय में तीन दिन व ग्राम सेवक को प्रति बुधवार बैठने का निर्देश दिया, वही ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री के लिए थाना प्रभारी को 24 घंटे के अंदर अवैध शराब ब्रिकी बंद करने व नया ट्रांसफार्मर जो लगकर तैयार है, उसको चालू करने के लिये विद्युत विभाग के जे ई को दिया निर्देश, ग्राम ओडक़ाकन में ग्राम पंचायत द्वारा सोसाईटी चलाया जा रहा है। उसको निरस्त कर महिला समूह को देने का फूड इंस्पेक्टर को दिए निर्देश दिया।

जर्जर आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत करवाने निर्देश दिया, नंदनी पिता धनीराम को ट्राईसाईकिल देने की एस डी एम को निर्देश, ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री बंद करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया, ग्राम जैतपुर में ग्राम सेवक को प्रति बुधवार जैतपुर में बैठने का निर्देश दिया, हितग्राहियों को पांच नये राशन कार्ड वितरण किया गया। ग्राम कोसमकुंडा में पंचायत सचिव टीकाराम कुर्रे को निलंबित करने एवम जांच कराने एस डी एम को निर्देश दिया, ग्रामीणों की शिकायत पर आबकारी विभाग और थाना प्रभारी को 24 घंटे के अंदर शराब बंद करने, प्राथमिक शाला में किचन सेड बनवाने  एसडीएम को निर्देश, मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन चला रहे समूह को हटाने का निर्देश दिया।

पीएचई के एस डी ओ को खराब बोरिंग को बनवाने तथा हितग्राहियों को चार नया राशन कार्ड वितरण किया गया। ग्राम बलौदी में ग्राम सेवक को प्रति बुधवार बैठने, सेल्समैन को तीन माह के शक्कर के लिये गये अतिरिक्त राशि  को रिकभरी करने  आंगनबाड़ी संचालन में अनियमितता पाये जाने पर जांच करने  एस डी एम को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत टीहलीपाली में दिव्यांग राधिका भारती को ट्राईसाइकिल देने सी ई ओ को निर्देश , पूर्व ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ जांच का  निर्देश, थानेदार को 24 घंटे में शराब बंद करने का  निर्देश, महिला समूह से शक्कर ब्रिकी में लिये अतिरिक्त राशि को रिकवभरी करने निर्देश, आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए सी ई ओ  निर्देश, सीईओ को दिए निर्देश, गौठान में गोबर खरीदी करने  दिशा -निर्देश सीईओ को दिया, ग्राम पंचायत कोट में सेल्समैन दुवारा  शक्कर को  अधिक दाम पे ब्रिकी करने की शिकायत पर डिफ्रेंश कि रकम रिक्वभरी का दिए फूड इंस्पेक्टर को निर्देश, एवम एक बोरखनन  की घोषणा, की गई प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के मध्यान भोजन पकाने वाली महिला समूह को शिकायत पर उक्त समूह को  बदलने का दिए निर्देश, ग्राम पंचायत पेंण्ड्रावन में राशन दुकान निरस्त करने का दिये निर्देश, आंगनबाड़ी की जांच एवं निरीक्षण करने का निर्देश, गौठान में गोबर खरीदी करने का निर्देश, ग्राम पंचायत झुमका में भी सेल्समैन से शक्कर के रिक्वरी करने का  निर्देश  दिया। 

पी एच ई एस डीओ को खराब बोरिंग बनवाने का निर्देश, ग्राम पंचायत सचिव को रोजगार गारंटी तत्काल शुरू करने का  निर्देश, ग्राम सेवक को प्रति सोमवार को कार्यालय में बैठने , प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में महिला समूह को हटाने एवम स्कुल निरीक्षण करने  24 घंटे में शराब बंद करने का थानेदार को दिए निर्देश, ग्राम पंचायत सचिव को हफ्ते में तीन दिवस कार्यालय में बैठने का दिए निर्देश।ग्राम पंचायत बछोरडीह में पंचायत सचिव सप्ताह में 4 दिवस कार्यालय में बैठेंने , प्राथमिक शाला में शौचालय बनाने का सीईओ को दिए निर्देश, फूड स्पेक्टर को अप्रैल और मई का चावल वितरण करने का निर्देश, सेल्समैन से 3 माह का शक्कर की रिक्वरी करने का फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए, पनखट्टी तालाब में एक बोरिंग खनन करने की घोषणा, गौठान में गोबर खरीदी के निर्देश दिया।

संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय विगत 18 दिनों से लगातार जनसंपर्क कर लोगों की हाल चाल जान रहे है, तथा समस्याओं को सुनकर निराकरण की दिशा में पहल करने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे हैं।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्रा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा  अग्रवाल, दयाराम साहू, पेंडवन सरपंच बहादुर सिंह, तोसरम साहू ,विनोद रात्रे , अनुविभागीय अधिकारी के एल सोरी सिचाई विभाग के एस डी ओ पाटले पीएच ई के एस डी ओ मनोज डाकोडे के साथ साथ  विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news