बालोद

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम की मन की बात, जनता के साथ सुनी
30-May-2022 5:17 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम की मन की बात, जनता के साथ सुनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 मई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रात: 11 बजे रेडियो टीवी और मोबाइल के माध्यम से नियमित प्रसारण होता है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी देश भर के विभिन्न सामाजिक, लोक कला, संस्कृति, जनता से जुड़े विचारों प्रेरणास्पद विषयों को लेकर अनुभव व विचारों को देशवासियों के साथ साझा करते हैं। 

इसी क्रम में 29 मई को इसका 89 वां संस्करण प्रसारित हुआ। प्रदेश भाजपा व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के आह्वान पर बालोद जिले के समस्त नौ मंडल अध्यक्षों द्वारा मंडल के प्रत्येक बूथ व शक्ति केंद्र में प्रभारी नियुक्त किए गए थे जिसके अंतर्गत जिले में निवासरत वरिष्ठ नेताओं ,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बूथों में जाकर आम जनता  के साथ मन की बात सुनी। 

भारतीय जनता पार्टी मन की बात जिला प्रभारी शरद ठाकुर, सह प्रभारी राजीव शर्मा ने सभी कार्यकर्ता व आम जनता से अपील की है कि वे मन की बात माह के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे जरूर सुने। 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोगों के बीच बैठकर मन की बात सुनी। भाजपा नेताओं में कृष्णकांत पवार, राकेश यादव, प्रीतम साहू, यशवंत जैन, देवेंद्र जयसवाल, किशोरी साहू, लेखराम साहू, पवन साहू ,यज्ञदत्त शर्मा, वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, नरेश, राकेश छोटू यादव, देवलाल ठाकुर, होरीलाल रावटे, लोकेश श्रीवास्तव, शाहिद खान, शरद ठाकुर, राजीव शर्मा, जयेश ठाकुर, नरेश साहू, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, दुष्यंत सोनवानी, मनीष झा, रुपेश सिन्हा, टीनेश्वर बघेल, प्रणेश जैन, गोविंद वाधवानी, आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू, तोमन साहू, विक्रम आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news