बालोद

चाकू दिखाकर लूट, एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
30-May-2022 5:21 PM
चाकू दिखाकर लूट, एक गिरफ्तार,  दो की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 मई। 
दल्ली-डौंडी मुख्य मार्ग पर स्थित चोरहापड़ाव में एक सप्ताह पूर्व चार युवकों द्वारा चाकू दिखाकर उनसें मोबाईल व नगद पैसे लूट लिये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर डौंडी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। तीन दिनों पूर्व एक युवक को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं 29 फरवरी को एक इसी प्रकरण मे एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

विदित हो कि प्रार्थी युवराज यादव चौगेल थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर द्वारा थाना डौंडी मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 24 मई को रात्रि करीबन 11.30 बजे दल्लीराजहरा से वापस गांव चौगेल भानुप्रतापपुर जाते समय रात्री करीबन 11.45 बजे चोरहापड़ाव के चाचा ढाबा के आगे मोटर गैरज के पास 4 लडक़ो द्वारा गाड़ी के सामने आकर गाड़ी को रूकवाकर  चारो लडक़ो द्वारा चाकू दिखाकर एवं डरा धमका कर प्रार्थी एवं उसके भाई आशीष मारको सहित तीन अन्य लोगों से करीबन 5 नग मोबाइल एवं 1500 रुपए नगद की लूट की रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में  धारा - 341, 392, 506, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । 

वहीं  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश की गयी और प्रकरण के आरोपी अरसद अली  पता वार्ड क्र0 18 पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा को रायपुर से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूट किये गये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। 
प्रकरण के फरार रायपुर के अन्य आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतू लगातार प्रयास की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news