बालोद

बीएसपी के निदेशक प्रभारी को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
31-May-2022 3:22 PM
बीएसपी के निदेशक प्रभारी को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 31 मई।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के राजहरा आगमन पर खदान मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ राजहरा शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर नियमित कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के हितार्थ 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और उन पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रबंधन ने राजहरा अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए किंतु उसके बाद आज भी कर्मियों और उनके परिजनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिला रोगीयों के लिए किसी तरह की कोई गोपनीयता नहीं है। यहां चिकित्सा हेतु विशेषज्ञ डाक्टर की सुविधा की अनुपलब्धता के वजह से कई कर्मियों की असमियिक मृत्यु भी हो चुकी है। इस संबंध में कई बार मुख्य महाप्रबंधक खदान से चर्चा की गई, जिसमें उनके द्वारा राजहरा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कराने की हामी भरी गई थी। किन्तु आज तक उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया जो कि कर्मियों के प्रति प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। अत एव संघ यह मांग करता है कि महिला रोगियों के लिए अलग चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की जावे।

वहीं उन्होंने अपनी मांग में संघ ने निदेशक से कहा कि प्रबंधन द्वारा लाईसेंस पद्धति से कर्मियों के लिए आवास आबंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके लाभ से राजहरा खदान समूह के कर्मीगण वंचित हैं। इस तारतम्य में संघ यह मांग करता है कि उक्त पद्धति को राजहरा खदान समूह में भी लागू करावाई जावे और गारंटी अमाउंट, जोकि वर्तमान में प्रबंधन द्वारा 8 लाख तय की गई है। उसमें कमी की जावे।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आज कल खदान में कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है एवं बहुत से मामलों में केन्द्र सरकार अथवा उनके द्वारा गठित संवैधानिक संस्थाओं के दिशा निर्देशों का पालन करने में कोताही बरती जा रही है जिससे नियमित कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के जान को हमेशा खतरा बना रहता है अत: संघ यह मांग करता है कि असुरक्षीत कार्यप्रणाली पर तत्काल रोक लगाई जाए और सुरक्षा प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों तत्काल समुचित कार्यवाही की जावे।

संघ के प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए मेडिकल सुविधा 1 अप्रैल 2022 से शुरू करने की बात कही गई थी किन्तु आजतक ऐसा नहीं किया गया है जबकि इस मामले में प्रबंधन एवं श्रमिक संघों के बीच सहमति बन चुकी है। इस तारतम्य में संघ यह मांग करता है कि जल्द से जल्द ठेका श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए मेडिकल सुविधा शुरू की जावे।

इसी तरह उन्होंने ज्ञापन मे बताया कि 6 जनवरी 2022 को प्रबंधन और तीन श्रमिक संगठनों के बीच ठेका श्रमिकों को विशेष भत्ते के रूप में प्रतिदिन 150 रूपए देने की सहमति बनी थी जिसमें प्रबंधन द्वारा इसे  1 अप्रैल 2022 से शुरू करने की बात कही गई थी किन्तु आजतक उक्त दिशा में प्रबंधन द्वारा किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे ठेका श्रमिकों में रोष उत्पन्न हो रहा है।

अत: संघ यह मांग करता है कि उक्त विशेष भत्ते की राशि का भुगतान जल्द से जल्द शुरू कराया जाए और उस भत्ते का भुगतान एरियर्स के साथ 1 अप्रैल 2022 से किया जावे।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजीव कुमार सिंह उपाध्यक्ष केन्द्रीय खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ और राजहरा शाखा के अध्यक्ष किशोर कुमार मायती उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news