सुकमा

मुलाकिसोली में खदान लीज पर टेंडर की तैयारी, पर ग्रामीण असहमत
03-Jul-2022 8:56 PM
मुलाकिसोली में खदान लीज पर टेंडर की तैयारी, पर ग्रामीण असहमत

  मनीष कुंजाम पहुंचे मुलाकिसोली, ग्राम सभा पर उठाए सवाल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल/सुकमा, 3 जुलाई।
  सुकमा जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुलाकिसोली क्षेत्र में दो ऐसी खदानें हैं, जिनका आने वाले दिनों में टेंडर लगाया जा रहा है क्योंकि वहां उच्च क्वालिटी के ग्रेनाइट स्टोन पाए गए हैं जिसे दो अलग-अलग भागों में लगाया जाएगा लेकिन निविदा आमंत्रण से पहले ही यह खदान सवालों के घेरे में आ गई है।

भाकपा नेता, पूर्व विधायक और सर्व आदिवासी महासभा के अध्यक्ष मनीष कुंजाम ने लीज पर दी जा रही खदान को नियम के विरुद्ध प्रक्रिया पूरा करने का आरोप लगाया है। रविवार को मनीष कुंजाम ग्राम मुरलाकीसोली पहुंचे, वहां सरपंच वार्ड पंच पेरमा पुजारी और ग्रामीणों से लीज पर दी गई।
खदान के संबंध में ग्रामसभा के बारे में पूछताछ की, तो गांव के प्रमुखों ने किसी भी तरह के ग्रामसभा के होने और खदान को लीज पर दी जाने की जानकारी से खुद को अनजान बताया और कहा कि ऐसी कोई ग्रामसभा न हुई है और न ही किसी तरह के हस्ताक्षर उनसे लिए गए हैं। ऐसे में ग्रामसभा और लीज की प्रक्रिया पर मनीष कुंजाम ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

ज्ञात हो कि उस इलाके में उच्च क्वालिटी का ब्लैक डोलेराइट पत्थर मिला है। जिस पर मनीष कुंजाम ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना या हैदराबाद की कंपनियों को यह खदान लीज पर देने की तैयारी की जा रही है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 49 एकड़ हो सकता है।

गौरतलब है कि बस्तर के ज्यादातर इलाके पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में आते हैं, जहां ग्राम सभा की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। इस पर मनीष कुंजाम कहते हैं कि गौण खनिज इस इलाके में मिला है, इसको लीज पर देने से पहले ग्राम सभा की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सेक्शन 4 में ग्राम सभा गौण खनिज का स्वामित्व रखता है 2014 में एनएमडीसी में जब ग्राम सभा हुई थी, तब जाकर खदान को लीज पर दिया गया था लेकिन यहां बगैर सहमति के खदान को लीज पर देने की तैयारी की जा रही है।

इस मामले पर मनीष कुंजाम की ओर से यह आरोप आया है कि बिना किसी सहमति के लीज पर देने की तैयारी हो रही है जिसे हम रुकेंगे, वहीं वार्ड क्रमांक 1 की वार्ड पंच रवा सुक्की से छत्तीसगढ़ की टीम ने मौके पर बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी ग्रामसभा की जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने किसी तरह का हस्ताक्षर किसी पन्ने में किया है।

बिना सहमति लीज पर जबरदस्ती की तो हम लड़ाई लड़ेंगे- कुंजाम
इस मामले पर मनीष कुंजाम ने कहा मुलाकिसोली गांव में उच्च क्वॉलिटी के ग्रेनाइट मिले हंै औऱ हमें जानकारी है कि इस खदान को लीज पर देने की तैयारी हो गई है छत्तीसगढ़ स्टेट माइनिंग कॉरपोरेट को विभाग में 7 तारीख से ई टेंडर के लिए कॉल किया गया है, इसकी हकीकत जानने हम यहां आए हुए हैं। हम सरपंच पटेल पेरमा पुजारी ग्रामीणों से मिले। इनका कहना है कि ऐसा कोई ग्राम सभा नहीं हुआ। गांव के लोग कभी सहमति दिए ही नहीं तो ये किस तरह से लीज की प्रक्रिया पूर्ण हुई है।

देश में 1996 का कानून और 2006 का वनाधिकार कानून ये कहता है कि गांव की सहमति के बिना कोई भी लीज की प्रक्रिया आगे नही बढ़ सकती तो प्रक्रिया बिना सहमति के पूरा हुआ माइनिंग कम्पनी को लीज कैसे मिल गया, ये एक सवाल है।

इस गांव के लोग ये कह रहे कि ये इसके लिए बिल्कुल सहमत नहीं हैं और विरोध की मुद्रा में हैं. विरोध करेंगे । हम भी ये कह रहे हंै कि लोगों की मंशा के खिलाफ लीज पर नहीं दिया जाना चाहिए, खुदाई नहीं होना चाहिए। हम गांव वालों के साथ है औऱ आने वाले समय में अगर जबरन कुछ होगा तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। बहुत जल्द प्रक्रियागत ग्रामसभा होगी वहां कलेक्टर को भी बुलाएंगे, फिर ये चर्चा करेंगे कि खदान देना है या नहीं देना है। फिर उस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कलेक्टर को भेजेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news