सुकमा

ग्रेनाईट खदान टेंडर से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे मुलाकिसोली
06-Jul-2022 8:44 PM
ग्रेनाईट खदान टेंडर से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे मुलाकिसोली

कहा- फर्जी ग्रामसभा हुआ, विरोध में है ग्रामीण लड़ेंगे सडक़ की लड़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल,  6 जुलाई।
सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुलाकिसोली में ग्रेनाइट के टेंडर पर सियासत गरमा रही है। जहां बीते दिनों पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने मुलाकिसोली में खदान की लीज प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे, वहीं अब भाजपा भी इस मामले पर विरोध दर्ज करवाती नजर आ रही है।

बुधवार को भाजपा की कोंटा मंडल की टीम समेत भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम मूलाकिसोली गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और खदान की लीज पर ग्रामीणों की सहमति जानी।

हूंगाराम मरकाम का कहना है कि यहां के ग्रामीण खदान को लीज पर देने के लिए बिल्कुल भी सहमत नहीं है और कागजों में इन ग्रामीणों को और यहां के मुखियाओं को सहमत बताया जा रहा है इस पूरे मामले पर प्रशासनिक तंत्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष हूंगाराम मरकाम ने सवाल उठाए हैं
ज्ञात हो कि सुकमा जिले के कोटा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुलाकिसोली क्षेत्र में दो ऐसी खदानें हैं, जिनका आने वाले दिनों में टेंडर लगाया जा रहा है क्योंकि वहां उच्च क्वालिटी के ग्रेनाइट स्टोन पाए गए हैं जिसे दो अलग-अलग भागों में लगाया जाएगा, लेकिन निविदा आमंत्रण से पहले ही यह खदान सवालों के घेरे में आ गई है।

भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगा राम मरकाम ने लीज पर दी जा रही खदान को नियम के विरुद्ध प्रक्रिया पूरा करने का आरोप लगाया है। रविवार को हूंगा राम मुरलाकीसोली पहुंचे, वहां सरपंच वार्ड पंच पेरमा पुजारी और ग्रामीणों से लीज पर दी गई खदान के संबंध में ग्राम सभा के बारे में पूछताछ की तो गांव के प्रमुखों ने किसी भी तरह के ग्रामसभा के होने और खदान को लीज पर दी जाने की जानकारी से खुद को अनजान बताया और कहा कि ऐसी कोई ग्रामसभा न हुई है और न ही किसी तरह के हस्ताक्षर उनसे लिए गए हैं। ऐसे में ग्रामसभा और लीज की प्रक्रिया पर मनीष कुंजाम ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

इलाके में उच्च क्वालिटी का ब्लैक डोलेराइट पत्थर मिला है, जिस पर हूँगाराम ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना या हैदराबाद की कंपनियों को यह खदान लीज पर देने की तैयारी की जा रही है जिसका क्षेत्रफल लगभग 49 एकड़ हो सकता है।

गौरतलब है कि बस्तर के ज्यादातर इलाके पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आते हैं जहां ग्राम सभा की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है इस पर हूँगाराम कहते हैं कि गौण खनिज इस इलाके में मिला है इसको लीज पर देने से पहले ग्राम सभा की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सेक्शन 4 में ग्राम सभा गौण खनिज का स्वामित्व रखता है 2014 में एनएमडीसी में जब ग्राम सभा हुई थी तब जाकर खदान को लीज पर दिया गया था, लेकिन यहां बगैर सहमति के खदान को लीज पर देने की तैयारी की जा रही है।

इस मामले पर हूँगाराम ने कहा मुलाकिसोली गांव में उच्च क्वॉलिटी के ग्रेनाइट मिले है औऱ हमें जानकारी है कि इस खदान को लीज पर देने की तैयारी हो गई है, 7 तारीख से ई टेंडर के लिए कॉल किया गया है, इसकी हकीकत जानने हम यहां आए हुए है हमने सरपंच पटेल पेरमा पुजारी ग्रामीणों से मिले।

इनका कहना है कि ऐसा कोई ग्राम सभा नही हुआ गांव के लोग कभी सहमति दिए ही नहीं तो ये किस तरह से लीज की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। प्रक्रिया बिना सहमति के पूरा हुआ माइनिंग कम्पनी को लीज कैसे मिल गया।

इस गांव के लोग ये कह रहे कि ये इसके लिए बिल्कुल सहमत नही हैं और विरोध की मुद्रा में हैं विरोध कर करेंगे। हम भी ये कह रहे हंै कि लोगों की मंशा के खिलाफ लीज पर नहीं दिया जाना चाहिए खुदाई नहीं होना चाहिए। हम गांव वालों के साथ है औऱ आने वाले समय में अगर जबरन कुछ होगा तो हम सडक़ की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news