बालोद

आपदाओं से बचने बच्चों को दी जानकारियां
08-Jul-2022 4:18 PM
आपदाओं से बचने बच्चों को दी जानकारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 8 जुलाई।
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विकास खंड डौंडी के शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल, संकुल पथराटोला में आपदा प्रबंधन विषय पर बच्चों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान ने शाला के शिक्षकों व बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय की जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया तथा  शाला सुरक्षा के अति आवश्यक प्रमुख घटकों की जानकारी दी गई।

जिसमें  आपदा प्रबंधन, प्रशिक्षित संवेदनशील स्टाफ,   नियमित अभ्यास एवं मॉक ड्रिल, शाला में सकारात्मक वातावरण, अग्निशामक यंत्र, सजग युवा क्लब।
शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि  मॉक ड्रिल क्यों किसी आपातकालीन दुर्घटना की स्थिति में उससे निपटने की तत्परता को मापते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना की प्रभावशीलता के परीक्षण हेतु तथा कितने अंतराल में मॉक ड्रिल का आयोजन करना चाहिए, स्कूल में इसे कम से कम हर 3 माह में एक बार अवश्य करवाएं।

वहीं भूकंप आने पर हमें, कैसे बच्चों को सुरक्षित शाला से बाहर खुले मैदान में निकालना है या तुरंत टेबल के नीचे छिप जाना है।
मॉक ड्रिल के इस आयोजन में शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल के संस्था प्रधान टुमनलाल सिन्हा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ककरेल के संस्था प्रधान  सोहन लाल जैन, शिक्षक ओमप्रकाश सोयाम,  सुमरित ठाकुर, भृत्य सोहनलाल ठाकुर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news