बालोद

किसानों, ग्रामीणों एवं मजदूरों की हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-भेडिय़ा
11-Jul-2022 2:59 PM
किसानों, ग्रामीणों एवं मजदूरों की हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-भेडिय़ा

रेंगनी,जोगीभाट, बटेरा और सिवनी में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 जुलाई।
प्रदेश की महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने डौण्डीलोहारा  विकासखण्ड के ग्राम रेंगनी, जोगीभाट, बटेरा और सिवनी में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने  ग्राम पंचायत रेंगनी  में 06.50 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण तथा 10 लाख की लागत से मंगल भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

 इसके अलावा उन्होंने क्रमश:  ग्राम जोगीभाट-बटेरा, रेंगाडबरी, भंवरमरा, चेदरीभाट-भीमाटोला, जाटादाह, सोरली, माटरी और खेरथाबाजार में 06-06 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम जोगीभाट में 05 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम बटेरा में 06 लाख की लागत से सामुदायिक भवन तथा ग्राम सिवनी में 04.71 लाख रुपए की लागत से पूर्व माध्यमिक शाला के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और ग्रामीणों की मांग के अनुरूप अनेक घोषणाएं भी की।

मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम रेंगनी में आंगनबाड़ी केंद्र मार्ग तथा गायत्री मंदिर से मुक्तिधाम तक सी सी रोड निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा ग्राम जोगीभाट में बोर खनन, ग्राम सिवनी में आंगनबड़ी भवन, पटेल भवन से मुक्तिधाम तक सी सी रोड निर्माण तथा मुक्तिधाम में बोर खनन की घोषणा की।

इस अवसर पर मंत्री भेंडिया ने कहा कि आज इस अंचल में महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं भूमिपूजन होने से इस क्षेत्र का  विकास होगा। भेंडिय़ा ने कहा कि प्रदेश के किसानों, ग्रामीणों एवं मजदूरों की हितों की रक्षा करना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं किसान पुत्र हैं। इसलिए वे किसानों की वास्तविक जरूरतों को भलीभांति समझते हैं। इसलिए उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं किसानों के ऋणमाफी जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया था।

उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिए राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुवात की है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल, को आगे बढऩे तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पंहुचने और लोगो को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सभी लोगों से सहयोग करने की अपील भी की।

इस दौरान कृषि उपज मंडी बालोद के भारसाधक समिति के अध्यक्ष भोलाराम देशमुख, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, श्री अनिल लोढ़ा  सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर डौंडी लोहारा  जनपंद  पंचायत लक्ष्मी भोयर,  राजाराम तारम सहित अन्य  जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news