कांकेर

जवानों ने घायल की बचाई जान
12-Jul-2022 8:58 PM
जवानों ने घायल की बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 जुलाई।
कल 81वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायल की जान बचाई।

11 जुलाई को सीओबी मुल्ला कैंप भानुप्रतापपुर, 81वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के मुख्य द्वार के सामने दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई और दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। सीमा सुरक्षा बल के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों का प्राथमिक इलाज कर यूनिट एम्बुलेंस की सहायता से घायल व्यक्तियों को सीएचसी ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भानुप्रतापपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया।

सीमा सुरक्षा बल के जवान जहां अपनी जान की बाजी लगाकर देश को नक्सल मुक्त बनाने में लगे है, वहीं दूसरी ओर जरूरत पडऩे पर समाज कल्याण की हर जिम्मेदारी को दृढ़ संकल्प के साथ निभाते हुए हर कदम पर अपनी वीरता का परिचय दे रहे हंै।

सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया), छत्तीसगढ़ सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक इन्दराज सिंह और तेजेन्द्र पाल सिंह सिद्धू, उपमहानिरीक्षक, भानुप्रतापपुर ने इस कार्य की सराहना करते हुए सीओबी मुल्ला कैंप भानुप्रतापपुर के अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी और स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया कि सीमा सुरक्षा बल सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news