बालोद

बाढ़ से 25 परिवार बेघर, सामुदायिक भवन में ठहराया, खाने-पीने के सामान बर्बाद
16-Jul-2022 12:44 PM
 बाढ़ से 25 परिवार बेघर, सामुदायिक भवन में ठहराया, खाने-पीने के सामान बर्बाद

जनप्रतिनिधि-अफसर पहुंचे गांव, हरसंभव मदद का आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 जुलाई।
बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम कंवर में बाढ़ से हालत खराब है, जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। खाने पीने की सामग्री भीग गई और घरों तक पानी घुस गया। आज इनकी समस्याओं को देखते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं एसडीएम गांव में पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और लगभग 25 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुआ है।

बालोद कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम आज मौके पर पहुंचे और बाढ़ के हालातों का जायजा लिया। गुरुर एसडीएम रश्मि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 25 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनके लिए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत राशि सहित अन्य विषयों को लेकर प्रशासनिक पहल की जा रही है और आज सभी टीम वहां मौके पर पहुंचे हुए थे।

सामुदायिक भवन में कराई व्यवस्था
बालोद कलेक्टर द्वारा यहां पर एसडीएम को निर्देशित कर 25 परिवारों को गांव के ही सामुदायिक भवन में जीवन यापन के लिए व्यवस्था कराई गई है। सभी 25 परिवार गांव के ही एक ही सामुदायिक भवन में बाढ़ का पानी उतरते तक शरण लेंगे, इसके साथ ही जनपद सदस्य डिकेश्वरी बंधु, संध्या साहू, टुकेश्वर पांडेय अजेंद्र साहू सहित अन्य भी हालातों का जायजा लेने पहुंचे थे।

घरों तक घुसा पानी
3 दिन पहले हुई बारिश से गांव में बाढ़ जैसे हालात थे और सैकड़ों परिवारों के घरों में पानी घुस गया था, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों ने किस तरह घरों से बाहर निकलकर रात गुजारी है।

खाने पीने का कराया इंतजाम
पीडि़त परिवारों के लिए प्रशासन द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है, क्योंकि घर में रखी चावल खाने-पीने की सामग्री बारिश में पूरी तरह भीग चुका है और खाने योग्य नहीं बचा है, जिसके कारण राशन पानी की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से कराई गई है।

पानी उतरने के बाद नुकसान का आंकलन
मामले में जब एसडीएम रश्मि वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तो घरों में पानी भरा हुआ है, ऐसे ही बाढ़ का पानी उतर जाएगा नुकसान का आकलन लगाया जाएगा, घरों को कितना नुकसान हुआ है, उसके बाद राहत के लिए प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news