रायपुर

नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ के घोटाले की बात कहना दोगलेपन की पराकाष्ठा-मरकाम
26-Jul-2022 6:04 PM
नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ के घोटाले की बात कहना दोगलेपन की पराकाष्ठा-मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के द्वारा ईडी के संबंध में दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपाई अपने इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (ईडी) के कुकर्मों के बचाव में झूठी दलीलें देते घूम रहे है।

उन्होंने कहा कि डॉ. संबित पात्रा भाजपा के मिथ्या प्रलापी प्रवक्ता है। झूठ बोलना और गलत बयानी उनकी फितरत है। नेशनल हेराल्ड में 5 हजार करोड़ के घोटाले की बात कहना संबित पात्रा के दोगलेपन की पराकाष्ठा है। नेशनल हेराल्ड एजेएल की कुल परिसंपत्ति इसका दशांश भी नहीं है।

मरकाम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड और एजेएल को कांग्रेस ने कुल 100 किश्तों में 90 करोड़ रू. का चेक से भुगतान किया जिसका कांग्रेस के खातों में बकायदा ऑडिट भी हुआ जब एजेएल की इक्वीटी जारी हुआ तो इसके बदले में नान प्रॉफिट कंपनी यंग इंडिया में इतने मूल्य के शेयर ट्रांसफर हुये इसमें एक रू. का भी नगदी लेनदेन नहीं हुआ है। कांग्रेस की इस मदद को बेशर्म भाजपाई 5 हजार करोड़ के घोटाले का झूठा प्रचार कर रहे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की कार्यवाही के बाद भाजपा की जेबी संस्था ईडी की हकीकत जनता के सामने आ गयी है इसीलिये भाजपा बौखलाहट में अपने झूठ बोलने में माहिर प्रवक्ताओं को देश भर में भेजकर गलत तथ्य प्रचारित कर रही है।

मरकाम ने कहा कि भाजपा नेशनल हेराल्ड के नाम पर इसलिये झूठा केस बनाना चाहती है क्योंकि वह भारत की आजादी की लड़ाई के प्रतिमानों को मिटाना चाहती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या से भाजपा और संघ के लोगों ने यह षडय़ंत्र शुरू किया था और आज तक उसमें भाजपा और संघ के लोग जुड़े हुये है। केंद्र में सत्ता में आने के बाद इस षडय़ंत्र में केंद्रीय एजेंसियों को भी शामिल कर उनका दुरुपयोग किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news