रायपुर

लेडी डॉन के बारे में चौंकाने वाला खुलासा, हिस्ट्रीशीटर उसे देते थे हथियार, ब्लेकमेलिंग के भी चर्चे
26-Jul-2022 6:10 PM
लेडी डॉन के बारे में चौंकाने वाला खुलासा, हिस्ट्रीशीटर उसे देते थे हथियार, ब्लेकमेलिंग के भी चर्चे

पुलिस रिकार्ड में लिस्टेड पुराने अपराधी से करीबी संबंध का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। गाड़ी से टक्कर हो जाने के मामूली विवाद में एक युवक को मौत के घाट उतारने वाली नाबालिग लेडी डॉन के बारे में अब चौंकाने वाले राज खुल रहे हैं। उसके घर में तलाशी लेने के बाद चाकू, तलावार से लेकर पिस्टल तक रखे होने की पुष्टि हुई है। बकायदा पुलिस ने इन हथियारों को जब्त कर पुराने पन्ने खंगालने शुरू कर दिए हैं।

जिन थानों में नाबालिग ने कई लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है अब उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसी बीच यह भी पता चला है कि लेडी डॉन को शहर के पुराने बदमाशों का भी संरक्षण था। उसे हिस्ट्रीशीटर की तरफ से ही हथियार दिए जाते थे। हथियार का इस्तेमाल करते हुए लेडी डॉन ने अब तक कइयों को जाल में फंसाकर उनके साथ ब्लेकमेलिंग की वारदात को भी अंजाम दिया है। पुलिस विभाग से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है नाबालिग के रिश्ते शहर के नामचित बदमाशों से है।

शहर के एक हिस्से में सक्रिय पुराने बदमाश से भी ताल्लुक है ऐसे में पुलिस को पूरा शक है कि लेडी डान का हौसला बढ़ाने के पीछे इनके भी हाथ थे। उसे हथियार देकर और लोगों से भी धमकी चमकी का प्लान बनाया गया। हालांकि कई ऐसे मामले पुलिस थाने तक ही नहीं पहुंचे। एक थाना में लेडी डॉन ने जिन लोगों के खिलाफ में बलात्कार का केस दर्ज कराया था उसमें भी उसके कथित दोस्त जिसका पुराना क्राइम रिकार्ड है एफआईआर दर्ज कराने तक सहारा दिया। खबर की मानें तो यह मामला कोर्ट में लंबित है लेकिन लेडी डान के यहां से भी रुपये वसूल करने की खबरें मीडिया में चर्चा बटोर रही है। इसी तरह से और लोगों से भी उगाही करने की आशंका है।

सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीर

कंकाली पारा में सुदामा प्रसाद का जिस वक्त नाबालिग ने गला रेता था, तीन दिन बाद दिलदहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। मौके पर ली गई इस तस्वीर में गला रेतने के बाद नाबालिग लेडी डॉन और लोगों को भी डरा रही है। इधर खून से लथपत हालत में सुदामा को कुछ लोग पकड़े हुए हैं। साइकिल से टक्कर होने के बाद नाबालिग ने तुरंत चाकू निकालकर गले पर वार किया था। सुदामा मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा। जब तक कुछ लोग उसके पास आते जमीन का हिस्सा खून से रंग गया। ई-रिक्शे की मदद से लोग उसे अस्पताल ले गए।

महिला बल के साथ राजनांदगांव भेजा

रायपुर कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार की शाम छह बजे आरोपी नाबालिग किशोरी को महिला बल की विशेष निगरानी में राजनांदगांव बालिका सुधार गृह के लिए रवाना कर दिया गया। पूर्व में भी उसके खिलाफ थाने में मामले पहुंचते रहे हैं लेकिन जमानत का लाभ मिला। इस बार संगीन अपराध में गिरफ्तारी होने के बाद उसे बालिका सुधार गृह भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news