रायपुर

महापौर, सभापति ने मंदिर के उपर हॉल बनाने दो लाख दिए, निशक्त रिंकू को ट्राईसिकल दिया
27-Jul-2022 9:30 PM
महापौर, सभापति ने मंदिर के उपर हॉल बनाने दो लाख दिए, निशक्त रिंकू को ट्राईसिकल दिया

रायपुर, 27 जुलाई। मोर महापौर मोर 27 वें दिन बुधवार को लेफ्निेंट अरविंद दीक्षित वार्ड में 348 एवं पंडित भगवतीचरण शुक्ल  वार्ड में 407 कुल 755 आवेदन और समस्याएं निराकृत हुईं।27 जून से 26 जुलाई तक 52 वार्डो में 23041 आवेदन मिले, 19827 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये ‌।वार्ड 56 के शिविर में महापौर एजाज ढेबर ने प्रियदर्शनी बाल उद्यान एवं शंभु ग्रीन गार्डन शैलेन्द्र नगर में शेड निर्माण व विद्युत व्यवस्था हेतु 2-2 लाख महापौर निधि से देने की घोषणा की। इसी तरह से महापौर ने अमलीडीह तालाब के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 पात्र लोगो को मकान की चाबी सौपी। वार्ड 57 के फौव्वारा चौक बैरनबाजार के पास कब्जामुक्त भूमि पर 10 लाख में नवीन वाचनालय भवन बनाने महापौर एवं सभापति ने  भूमिपूजन किया। 85 प्रतिशत निःशक्त युवक रिंकू डोडवानी को महापौर व सभापति ने तत्काल बैटरी युक्त ट्रायसिकल दिलवायी। बैरनबाजार में मंदिर के ऊपर हाल बनवाने महापौर व सभापति ने अपनी निधियों से 2-2 लाख रू. देने घोषणा की। कल 28 जुलाई को सिंधी धर्मशाला गली नंबर 5 तेलीबांधा एवं वार्ड पार्षद कार्यालय के पास गणेश गार्डन अवंति विहार पानी टंकी परिसर में शिविर होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news