रायपुर

इलाके को छावनी में तब्दील कर ईरानी डेरा में छापा, दो बदमाश गिरफ्तार
29-Jul-2022 6:29 PM
इलाके को छावनी में तब्दील कर ईरानी डेरा में छापा, दो बदमाश गिरफ्तार

सुबह महिला सुरक्षा बल के साथ घुसे जवान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। सड्ढू के ईरानी डेरा में शुक्रवार की सुबह पुलिस फोर्स के अचानक से डेरा जमाते ही यहां हडक़ंप मचा रहा। महिला सुरक्षा बल के साथ जवान डेरा में घुसे और यहां से फरार चल रहे दो बदमाशों जम्मन ईरानी और यासीन को गिरफ्तार किया। गुढिय़ारी के एक मामले में जम्मन की गिरफ्तारी की वहीं यासीन को विधानसभा के अपहरण के मामले में दबोचा। दोनों लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। विधानसभा में युवक का अपहरण करने के बाद उसकी बेदम पिटाई करने के मामले में छह लोग पहले गिरफ्तार हुए थे लेकिन यासीन फरार था। क्राइम ब्रांच की यूनिट के साथ थाना पुलिस ने अचानक से ईरानी डेरा में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस के रिकार्ड में जम्मन और यासीन के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। सुबह आठ बजे के बाद ईरानी डेरा में फोर्स का जमावड़ा होने से यहां हडक़ंप मचा रहा। दोनों निगरानीशुदा की गिरफ्तारी के पहले पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। सीएसपी की अगुवाई में टीम ईरानी डेरा के अंदर घुसी। बारी-बारी से फ्लैट में छानबीन करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है ईरानी डेरा में पुलिसिया कार्रवाई के दौरान पिछले समय में कई बार हंगामा हो चुका है। यहां रहने वाली महिलाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद ज्यादातर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था, इसे ध्यान में रखते हुए इस बार एकाएक दबिश देकर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर यासीन और जम्मन को गिरफ्तार किया। विधानसभा में गिरफ्तार यासीन पर पूर्व में भी रंगदारी और उगाही करने के आरोप लगते रहे हैं। कुछ दिनों पहले सड्ढू शराब दुकान में धमकी चमकी करने का भी पता चला था। प्लेसमेंट कर्मियों से वसूली की कोशिश भी की थी, हालांकि यह मामला थाने तक नहीं पहुंचा। जम्मन ईरानी को अपने मामले में गिरफ्तार कर गुढिय़ारी पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें हाल में मामूली झगड़े में एक मूक बधिर की हत्या करने वाली किशोरी से भी जम्मन के संबंधों का खुलासा हुआ है। किशोरी के घर में तलाशी लेने के दौरान हथियार बरामद हुए थे जिसे लेकर भी पुलिस अब जांच पड़ताल कर रही है।

पंडरी में गांजा का प्रकरण

आरोपी जम्मन ईरानी के खिलाफ पुलिस ने पंडरी थाना में गांजा के अवैध कारोबार करने के मामले में अपराध दर्ज किया है। जम्मन के पास तलाशी लेने पर दो किलो गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक जम्मन गुढिय़ारी क्षेत्र में एक लूटपाट के मामले में भी आरोपी है। पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था। यासीन और जम्मन के बारे में पता लगने पर एक साथ पुलिस टीम ने छापेमारी की योजना बनाकर उनकी गिरफ्तारी की।

औरों की भी ली तलाशी

ईरानी डेरा में छापेमारी के बाद पुलिस को देखकर कई लोग भागने लगे। इस दौरान कुछ संदिग्ध चेहरों को भी घेरे में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। कुछ लोगों की मौके पर तलाशी लेते हुए हथियारों की भी जांच की। ईरानी डेरा में लंबे अरसे बाद पुलिस ने छापा मारा। आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके इसके लिए पहले से तैयारी करते हुए पुलिस अफसरों ने क्षेत्र में दबिश दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news