रायपुर

कोई नारी डायन या टोनही नहीं - डॉ. दिनेश मिश्र
30-Jul-2022 6:25 PM
कोई नारी डायन या टोनही नहीं - डॉ. दिनेश मिश्र

रायपुर, 30 जुलाई। अंधविश्वास, पाखंड व सामाजिक कुरीतियों के निर्मूलन के लिए कार्यरत संस्था अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र  ने कहा हरियाली के प्रतीक हरेली अमावस्या की रात को ग्रामीणजनों के मन से टोनही, भूत-प्रेत का खौफ हटाने के लिए समिति ने गांवों मे रात्रि भ्रमण कर ग्रामीणजनों से संपर्क किया,,समिति के दल ने रात्रि 10 बजे से रात्रि 3 बजे तक  रायपुरा, अमलेश्वर, अमलेश्वरडीह, कोपेडीह, मोहदा झीठ भटगांव, मुजगहन, ग्रामों का दौरा किया। रात्रि में नदी तट, तालाब, श्मशान घाट पर भी गए। कहीं कहीं ग्रामीणों ने जादू-टोना, झाडफूंक पर विश्वास होने की बात स्वीकार की। लेकिन किसी ने भी कोई अविश्वसनीय चमत्कारिक घटना की जानकारी नहीं दी। समिति के दल  में शामिल डॉ दिनेश,मिश्र  डॉ.शैलेश जाधव, ज्ञानचंद विश्वकर्मा, डॉ प्रवीण देवांगन, प्रियांशु पांडे,  डॉ.बंछोर ने अनेक ग्रामीणों से चर्चा  की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news