बलौदा बाजार

सावन में बारिश थमी, उमस से लोग हलकान
31-Jul-2022 4:04 PM
सावन में बारिश थमी, उमस से लोग हलकान

बलौदाबाजार, 31जुलाई। सावन लगते ही आसमान में घनघोर काले बादल और झमाझम बारिश वाले माहौल में अचानक तब्दीली आने के साथ मौसम में परिवर्तन आ गया है। गत कुछ दिनों से आसमान पूरी तरह से साफ रहने के साथ उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल हैं अच्छा अंचल में आषाढ़ माह में अच्छी बारिश होने के पश्चात सावन के शुरुआती दिनों में भी बारिश से बेहतर वातावरण बना हुआ था तेज गर्जना के साथ होने वाली कल की मध्यम व तेज वर्षा से तलाब जलाशयों नदी नालों व वाटर लेवल बढ़ा है। वहीं इस दौरान खेत खलिहान में भरी पानी का जमाव होने से कृषि कार्य तेजी से होने से किसान प्रसन्न थे।

सावन लगते ही शुरुआती दिनों से ही रिमझिम बारिश की झड़ी बनी हुई थी लगातार बारिश के चलते मौसम में ठंडक ता का एहसास किया जा रहा था लेकिन बुधवार को अचानक मौसम में तब्दीली का दौर आ गया सुबह से ही तेज धूप माहौल बन रहा सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही से धूल के गुबार उडऩे लगे दोपहर के समय तेज धूप के चलते धूप व गर्मी से बचने के लिए छांव की तलाश में रहे मौसम के बदले स्वरूप से तापमान में ही हल्की वृद्धि हुई है वर्तमान में हुई बारिश को बेहतर माना जा रहा है लेकिन अब वर्ष हम जाने के बाद पढ़ रही हूं मास भरी गर्मी से निजात दिलाने में पंखा एवं कूलर भी असहाय हैं तथा लोग उमस भरी शरीर में चिपचिपाहट पैदा कर रही गर्मी से परेशान हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news