रायपुर

हड़ताल से जनता को हुए तकलीफ के लिए दुख है - कमल वर्मा
31-Jul-2022 9:50 PM
हड़ताल से जनता को हुए तकलीफ के लिए दुख है - कमल वर्मा

22 से बेमुद्दत हड़ताल का एलान 

रायपुर, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में 34 % डी ए एवं सातवे वेतन में एच आर ए का  के लिए 29 जुलाई तक कलम बंद काम बंद हड़ताल के बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये पर भारी रोष व्यक्त किया।फेडरेशन के प्रांतीय संयोयक कमल वर्मा,महामंत्री आर के रिछारिया,कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा,प्रवक्ता बी पी शर्मा,सचिव राजेश चटर्जी, संगठन मंत्री संजय सिंह का कहना है कि कर्मचारियों को उनका मौलिक अधिकार देने के स्थान पर सरकार वेतन काटने का आदेश जारी कर रही है। जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ सरकार महात्मा गाँधी के आदर्शों को भूलकर दमन के मार्ग पर चल रही है।जोकि गाँधीवादी विचारधारा के विरुद्ध है। लेकिन प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी सरकार के दमनकारी कार्यवाही से भयभीत नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि फेडरेशन की प्रांतीय महासभा में 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।

प्रांतीय महासभा को चंद्रशेखर तिवारी,पंकज पाण्डेय, अजय तिवारी,रोहित तिवारी, मूलचंद शर्मा,अरुण तिवारी, बिंदेश्वर रौतिया,डी एस भारद्वाज, मनीष ठाकुर,रामसागर कोशले, ऋतु परिहार, मनीष मिश्रा,अरुण तिवारी,तुलसी साहू,वीरेंद्र नाग,दिनेश रायकवार,केदार जैन,राकेश शर्मा,विजय लहरे, यशवंत वर्मा, दिलीप झा,कैलाश चौहान,नीलकंठ सार्दुल,आर डी तिवारी,शैलेंद्र भदौरिया,प्रमोद तिवारी,कैलाश रामटेके,डॉ दीपेश रावटे,डॉ के एल तांडेकर, ऐ के मिश्रा,सौरीन चंद्रसेन,मधुकांत यदु, अश्वनी बनर्जी,उमेश मुदलियार, दयालूराम साहू,प्रमोद शुक्ला सहित समस्त संभाग प्रभारी,संभाग संयोयक, जिला संयोजक ने संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news