रायपुर

हर तत्काल टिकिट के बदले 300 रूपए लेने वाला रिजर्वेशन क्लर्क गिरफ्तार
31-Jul-2022 10:20 PM
हर तत्काल टिकिट के बदले 300 रूपए लेने वाला रिजर्वेशन क्लर्क गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जुलाई। ट्रेन की तत्काल टिकिट के बदले हर टिकिट पर 300-300 रूपए अतिरिक्त लेने वाले बुकिंग क्लर्क को रेलवे विजिलेंस टीम ने पकडक़र आरपीएफ को सौंप दिया है। यह कार्रवाई विजिलेंस से ल बिलासपुर जोन ने की है।

रेलवे आरक्षण केंद्र मरोदा में कार्यरत टिकट बुकिंग क्लर्क डी हेमंत कुमार  उम्र 40 वर्ष निवासी मरोदा रेलवे क्वार्टर नंबर 2 थाना नेवाई  दुर्ग निवासी है। उसके कब्जे से एक तत्काल टिकिट मिली?। इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और बताया कि राघवेंद्र यदुवंशी उर्फ धीरज पिता पूरन लाल यदुवंशी उम्र 28 वर्ष साकिन सिद्धिविनायक कॉलोनी संगम मैरिज पैलेस के पीछे चंद्रशेखर वार्ड नंबर 65 कांदुला रोड बोरियाखुर्द टिकरापारा  रायपुर  मैसेज के आधार पर उक्त टिकट को  बताया।इसके एवज में प्रति व्यक्ति टिकिट मूल्य से 300/- रूपए अधिक लेना  बताया। तब उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से एक नग तत्काल आरक्षण टिकिट व 2 नग मोबाइल नगदी 2100 को जप्त कर  धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news