रायपुर

सोमवार की सुबह के बाद बुधवार की शाम को ही मिलेगा पानी, 48 घंटे का शटडाउन, पांच लाख होंगे प्रभावित
31-Jul-2022 10:21 PM
सोमवार की सुबह के बाद बुधवार की शाम को ही मिलेगा पानी, 48 घंटे का शटडाउन, पांच लाख होंगे प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जुलाई। अगले तीन दिनों में जलशुद्धीकरण संयंत्र को सम्पवेल से जोडऩे, और रायपुरा - कुकुरबेड़ा में निर्मित जलागारों के लिए बिछाई गई राईजिंगमेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन कार्य होना है।  मुख्य अभियंता आरके चौबे ने बताया कि 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 26 पानी टंकियां भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमली डीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा एवं नया भनपुरी ओव्हरहेड टैंक से 1 अगस्त को सुबह का नियमित जलप्रदाय करने के पश्चात शटडाउन के दौरान  3 अगस्त  की सुबह तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। इसके बाद  3 अगस्त को संध्या से नियमित जलप्रदाय होगा। इसके अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा। नगर निगम रायपुर के जलकार्य विभाग की ओर से संबंधित प्रभावित 26 पानी टंकियों के क्षेत्रों के रहवासी नागरिको से शटडाउन की अवधि में पेयजल का समुचित मात्रा में संग्रहण करके रखने एवं उपलब्ध पेयजल का मितव्ययिता से उपयोग करने का आव्हान किया गया है। जलकार्य विभाग द्वारा नगरवासियों की पेयजल संबंधी सुविधा हेतु 150 एमएलडी क्षमता वाले जल शुद्धीकरण संयंत्र के संबंधित क्षेत्रों में शटडाउन की अवधि के दौरान पेयजल टैंकरों के माध्यम से व्यवहारिक आवष्यकता को दृष्टिगत रखकर पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित की जायेगी।

मुख्य अभियंता आरके चौबे ने बताया कि कचना, आमासिवनी, जोरा, देवपुरी, डुमरतराई बोरियाखुर्द, डूंडा में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की अवस्था सुनिश्चित करने 07 स्थानों पर उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण कार्य एवं पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही है। रायपुर शहर में निर्मित उच्चस्तरीय जलागारों के कमाण्ड एरिया के असंतुलित होने एवं शहर की बढ़ती जनसंख्या घनत्व के कारण उन जलागारों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल प्रदाय नहीं हो पाने एवं शहर में पूर्व में बिछायी गयी पाईप लाईन अत्यधिक पुराने होने के कराण लिकेज व जलजनित बीमारियों के संक्रमण की समस्या को ध्यान में रखते हुए द्वितीय चरण में स्वीकृत रायपुर जल आवर्धन योजना फेस-11 के तहत 07 स्थानों पर उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण कार्य एवं पेयजल वाहिनी बिछाये जाने का कार्य किया जा रहा है।  मुख्य अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में रायपुर शहर की जलप्रदाय व्यवस्था 03 जलशुद्धिकरण संयंत्र (क्षमता क्रमश: 47.50, 80 एवं 150 एम.एल.डी.) के माध्यम से संचालित की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news