बलौदा बाजार

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की बजाय डिवाइडर के बीच छोड़ दिया जगह
02-Aug-2022 4:41 PM
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की  बजाय डिवाइडर के बीच छोड़ दिया जगह

शॉर्टकट के फेर में लोग गलत दिशा से वाहन चला रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,2 अगस्त।
जिला मुख्यालय में डिवाइडर युक्त मुख्य मार्ग का निर्माण कराए जाने से सडक़ में प्रतिदिन लगने वाले जाम से आम जनों को राहत मिली थी वहीं यातायात सुगम हो जाने को लेकर प्रशन्नता भी व्याप्त थी परंतु सडक़ पार करने हेतु जगह-जगह डिवाइडर में स्थान छोड़ दिए जाने से शॉर्टकट के फेर में लोग गलत दिशा से वाहन चला रहे हैं और आए दिन सडक़ हादसों में घायल हो रहे हैं। प्रशासन व संबंधित अमला लोगों में ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता लाने की बजाए मूकदर्शक बना हुआ है। 

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में करीब 3 किलोमीटर की दूरी में आम जनों को सडक़ के एक ओर से दूसरी ओर आवागमन हेतु डिवाइडर के मध्य कम दूरी में ही खाली जगह छोड़ा गया है। सडक़ों पर आवागमन के दौरान शॉर्टकट के चक्कर में 2 पहिया अथवा चार पहिया वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सडक़ पार कर रहे हैं, जिसके चलते प्रति दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। तीन किलोमीटर दूरी में करीब 20-25 ऐसे स्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है विशेषकर नया बस स्टैंड दुर्गा होटल कृष्णा टावर महाराज कपड़ा दुकान के सामने जिला न्यायालय महाविद्यालय के सामने अक्सर हादसे घटित हो रहे हैं।

यह है सर्वाधिक दुर्घटना जन्य स्थान 
सिटी कोतवाली के समक्ष स्थित डिवाइडर को पूर्व में बंद कर दिया गया था परंतु बाद में उन्हें इस स्थान पर निर्मित डिवाइडर को तोडक़र आवागमन हेतु रास्ता बनाया गया है इसमें से सर्वाधिक असुरक्षित स्थल लवण रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दुर्गा होटल महाराज कपड़ा दुकान कृष्णा टावर महाराज कपड़ा दुकान व जिला न्यायालय के सामने स्थित ग्राम प्राचीन स्थलों पर सप्ताह में औसत 2-3 घटनाएं घटित हो रही है यद्यपि ऐसे कुछ प्राचीन स्थानों पर दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात पुलिस द्वारा डिवाइडर के मोड़ पर इसका पर लगा लगाया गया है परंतु दुर्घटना से बचाव हेतु यह उपाय बहुत उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा है। 

तकनीकी पहलुओं की अनदेखी की गई
यह भी उल्लेखनीय है कि कई स्थानों पर डिवाइडर के मध्य क्रशिंग हेतु स्थान छोड़े जाने के दौरान तकनीकी पहलुओं की अनदेखी की गई थी जिसकी वजह से भी लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है ऐसे क्रॉसिंग को बंद कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है ताकि इन स्थानों पर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news