रायपुर

श्रीमहावीर अखाड़े में नागपंचमी पर हुई विशेष पूजा
03-Aug-2022 5:39 PM
श्रीमहावीर अखाड़े में नागपंचमी पर हुई विशेष पूजा

रायपुर, 3 अगस्त। पुरानी बस्ती  स्थित रायपुर के सबसे पुराने अखाड़े श्री महावीर व्यायामशाला में नागपंचमी पर मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अखाड़े में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद फिल्म स्टार पृथ्वीराज कपूर  समेत देश की कई मशहूर हस्तियां पहलवानों का मुकाबला देख चुकी हैं।1892 में स्थापित इस अखाड़े को देखने प्रथम राष्ट्रपति 1950 में रायपुर आए थे। महंत बिहारी दास द्वारा स्थापित अखाड़े के फिलहाल अध्यक्ष डॉक्टर रेवाराम यदु के देखरेख में संचालित किया जा रहा है। ।नाग पंचमी के दिन इस अखाड़े में  साथी पहलवानों का सम्मान किया जाता है ।इस अखाड़े से कई मशहूर पहलवान निकले हैं उनमें से एक स्वर्गीय  मल्लू लाल शर्मा हैं,उन्होंने देश के शीर्षस्थ पहलवान में दारा सिंह को चुनौती दी थी । उनका दमखम इतना था कि वह शरीर पर जंजीर को सीने से फुलाकर तोड देते थे और अपने सीने पर पत्थर रखकर टुकड़े टुकड़े कर देते थे । देश के कई दिग्गज पहलवान से राजधानी के रावण भाटा में मुकाबला कर चुके हैं।  महावीर व्यामशाला अखाड़ा के स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सम्मान खेल  विभूति मिल चुका है। इसके साथ ही उन्हें लोहा पुरुष का सम्मान से नवाजा गया था। उन्होंने एक दफा ओलंपिक मशाल का भी नेतृत्व किया  था। इस अखाड़े के  कुछ दिग्गज पहलवान  स्वर्गीय अनंतराम यदु, बद्री प्रसाद अग्रवाल, रघुवर प्रसाद शर्मा, प्रभु सोनकर, स्वर्गीय सुखराम यदु , नारायण शर्मा,  राजेश यदु, मानिक ताम्रकार,  बाबू लाल यदु, आदि ने पहलवानी क्षेत्र में खूब ख्याति अर्पित अर्जित की है। यह जानकारी महावीर व्यामशाला के उपाध्यक्ष गजेश यदु ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news