रायपुर

मित्र एक चुनें पर हमेशा नेक चुनें-राष्ट्रसंत ललितप्रभजी
03-Aug-2022 7:40 PM
मित्र एक चुनें पर हमेशा नेक चुनें-राष्ट्रसंत ललितप्रभजी

रायपुर, 3 अगस्त। ‘‘मित्र एक चुनें पर जब भी चुनें हमेशा नेक चुनें। आदमी की जिंदगी का निर्माण विचारों के आधार पर होता है। वातावरण को महका देता है जैसे इत्र, और जिंदगी को महकाता है एक अच्छा मित्र।

एक अच्छा मित्र मिल जाए तो आदमी के जीवन में उुंचाइयां चढ़ जाती हैं और यदि गलत रास्ते पर चलने वाला एक दोस्त मिल जाए तो आदमी कहां तक गिरेगा, इसका कोई पता नहीं लगता। दुनिया में मित्रों ने ही वक्त बुरा पडऩे पर आदमी का साथ निभाया है और दुनिया में ऐसे दोस्त भी आ जाते हैं जो आदमी की जिंदगी में बुरा वक्त लाकर खड़ा कर देते हैं।

इसीलिए पत्नी का चयन करो तो कितनी सावधानी की जरूरत होती है, उससे ज्यादा जरूरत होती है दोस्त का चयन करने में। क्योंकि गलत स्वभाव की पत्नी आ गई तो आपको दुखी करेगा और यदि गलत स्वभाव का दोस्त आ गया तो वह आपकी सात पीढ़ी को नर्क बनाकर छोड़ेगा। अगर एक गलत स्वभाव वाला एक दोस्त आपके परिवार के किसी एक व्यक्ति का मित्र बन गया तो पूरा परिवार तहस-नहस हो जाएगा।’’

ये प्रेरक उद्गार राष्ट्रसंत महोपाध्याय श्रीललितप्रभ सागरजी महाराज ने आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में जारी दिव्य सत्संग ‘जीने की कला’ के अंतर्गत परिवार सप्ताह के द्वितीय दिवस मंगलवार को ‘किसे बनाएं मित्र की अच्छा रहे चरित्र’ विषय पर व्यक्त किए।

अहिंसा व करूणा के अवतार भगवान श्रीनेमीनाथजी के जन्मकल्याणक के पावन प्रसंग पर राष्ट्र्संत चंद्रप्रभजी रचित विश्वप्रसिद्ध भजन ‘जहां नेमी के चरण पड़े, गिरनार की धरती है, वो प्रेम मूर्ति राजुल, उस पथ पर चलती है...’ का भावपूर्ण गायन करते हुए संतप्रवर ने भगवान के जीवन चरित्र से मूक पशुओं व प्राणियों को अभयदान देने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि अभयदान से बढक़र इस दुनिया में कोई दान नहीं होता। 

संतश्री ने कहा कि ढाई अक्षर के तीन शब्द हैं- धर्म, मित्र और प्रेम। ये तीन अगर इंसान को अच्छे मिल जाएं तो आदमी की जिंदगी रौशन हो जाती है।

 ये तीन अतुलनीय शब्द हैं, अगर इंसान इनका सही चयन कर ले जिंदगी पार लग जाती है। तीन चीजें आदमी को बड़े नसीब से मिलती हैं- एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी संतान और एक अच्छा दोस्त।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news