रायपुर

अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ करियर गाइडेंस
03-Aug-2022 7:44 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ करियर गाइडेंस

रायपुर, 3 अगस्त। अग्रसेन महाविद्यालय में आज करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आमंत्रित वक्ताओं ने पत्रकारिता में करियर की सम्भावना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत विस्तृत हो गया है।

इसमें सोशल मीडिया ख़ास तौर पर बहुत व्यापक है, जिसमें रोजगार की अनेक सम्भावनाएं हैं. इस कार्यक्रम में गनपत सिन्धी विद्यालय, जेके दानी विद्यालय तथा छत्रपति शिवाजी विद्यालय के ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इन सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित रेडियो अग्रवाणी के साथ ही ऑडियो-विजुअल स्टूडियो का भ्रमण और अवलोकन भी कराया गया।     

करियर निर्माण के विषय पर अपनी बात रखते हुए सेवानिवृत्त्त प्राध्यापक डॉ मंजुला शुक्ला ने कहा कि आज के युवाओं को हर विषय की जानकारी बहुत है. लेकिन वह जानकारी ज्ञान में तब्दील तब होगी, जब वे उसका सदुपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि काल किताबों क बीच रहने से हम ज्ञानी नहीं बन सकते. इसलिए मौलिकता पर ध्यान रखते हुए प्रयास करें, तो आज के युवा निश्चित ही सफल होंगे।      

मुख्य वक्ता के रूप में करियर मार्गदर्शक नागेन्द्र दुबे ने कहा कि आज करियर बनाना सरल भी है, और कठिन भी है. चूँकि इन्टरनेट के कारण सूचनाएं सबके पास बहुत अधिक है, इसलिए उसमें से सही और उपयोगी जानकारी का चुनाव करना बहुत कठिन है।

 इस कार्यक्रम में प्रबंध संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ शोभा अग्रवाल ने वाणिज्य विषय में करियर के क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। वहीँ, डॉ डॉली पाण्डेय ने करियर की सफलता में भाषा के महत्व पर चर्चा की. इससे पहले स्वागत भाषण करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि निरंतर अभ्यास करते रहने से सामान्य बुद्धि का व्यक्ति भी विलक्षण विद्वान बन सकता है।

अपनी बात के समर्थन में उन्होंने एक मूर्तिकार की कहानी भी बताई. आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य  डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि आज के युवा बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें इन्टरनेट और मोबाइल फोन के जरिये तमाम जानकारियां मिल जाती हैं. जबकि आज से बीस वर्ष पहले तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. उन्होंने सभी वक्ताओं के संबोधन को युवोँ के लिए उपयोगी बताया।

 महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.अमित अग्रवाल ने आमंत्रित वक्ताओं के विचारों को सारगर्भित बताते हुए उन्हें साधुवाद दिया. पत्रकारिता संकाय के प्राध्यापक प्रो. राहुल तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सक्रिय रूप से शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news