रायपुर

सुनील इस्पात एवं पावर उद्योग में आईटी की रेड
03-Aug-2022 8:39 PM
सुनील इस्पात एवं पावर उद्योग में आईटी की रेड

गड़बड़ी की आशंका, अभी दो दिन और चलेगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/रायगढ़, 3 अगस्त। इंकम टैक्स विभाग की टीम ने आज तडक़े रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम गेरवानी में लगे सुनील इस्पात उद्योग में छापामार कार्रवाई की है। एक दर्जन से भी अधिक अधिकारियों की टीम ने उद्योग के कार्यालय सहित अन्य जगहों पर जांच शुरू की है जिसमें कोयला की अफरा-तफरी तथा अन्य चोरी की शिकायतों पर जांच हो रही है। जानकारी के अनुसार इंकम टैक्स की टीम ने इस फर्म से जुड़े सभी पार्टनरों के कार्यालयों तथा घरों में भी दबिश दी है। जिनमें रायपुर के अलावा अन्य जगह भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के औद्योगिक क्षेत्र गेरवानी में स्थित सुनील इस्पात स्टील प्लांट में आज सुबह तडक़े करीब 5 बजे आईटी की टीम ने की रेड की है। 31 जुलाई को आईटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि खत्म होते ही विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बड़ी कार्रवाई की है। इस फर्म के मालिक रायपुर के बताए जा रहे हैं और वहां भी विभाग की टीम जांच कर रही है।

कार्यवाही को लेकर देर शाम तक विस्तृत जानकारी मिलने की सम्भावना है। फिलहाल उद्योग के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।वही आईटी टीम जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस की टीम विभाग के अफसरों के साथ मौजूद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news