रायपुर

बिजली बचत पर क्रेडा की कार्यशाला
03-Aug-2022 9:43 PM
बिजली बचत पर क्रेडा की कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अगस्त। राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ( क्रेडा ) ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ( बी.ई. ) के सहयोग से मंगलवार को विद्युत वितरण कंपनियों और ऊर्जा दक्षता समाधान प्रदाताओं के साथ डिमांड साईड मैनेजमेंट ( डी.एस.एम. ) कार्ययोजना पर कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  हेमंत वर्मा , अध्यक्ष , छत्तीसग? राज्य विद्युत नियामक आयोग ने राज्य में डीएसएम कार्य की शुरूआत के बारे में बताया ।

वर्मा ने ट्रांसमिशन के उच्चतम और न्यूनतम अनुपात के आधार पर कार्य योजना विकसित करने का सुझाव दिया । कार्यशाला के दौरान क्रेडा के सीईओ  आलोक कटियार ने ऊर्जा मांग पर जनरेशन , ट्रांसमिशन एवं वितरण की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

 मुख्य अभियंता  संजीव जैन ने ऊर्जा दक्षता पर प्रकाश डालते हुए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में क्रियान्वित गतिविधियों एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई है । ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के निदेशक  मिलिंद देवरे ने भारत में विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों के लिये डीएसएम कार्यक्रम के तहत बी.ई.ई. के पहल की बारे में जानकारी दी ।  उन्होंने एस्को मोड के तहत ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं को लागू करने , क्रियान्वयन की विधि बजट एवं लागत , ऊर्जा बचत एवं उसके लाभ के बारे में बताया । छग विद्युत वितरण कंपनी  की ईई , सुश्री अर्चना नागराले ने  डी.एस.एम. कार्ययोजना में ऊर्जा दक्ष उपायों और  प्रयासों को स्थिति प्रस्तुत किया। ई . ईएसएल. के सहायक प्रबंधक  राकेश साहू ने ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं को लागू करने के प्रचलित व्यापार मॉडल पर प्रस्तुति दी गई है । सी - टेक सॉल्यूशन के मिलिंद चितावर द्वारा कृषि के लिये ऊर्जा दक्ष पंप , मोटर , कॉमर्शियल फैन , एवं उद्योगों के लिये एच.व्ही.ए.सी. जैसी नवीन ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया ।

अधीक्षण अभियंता , क्रेडा  राजीव ज्ञानी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्युत वितरण कंपनियों से संबंधित डी . एस . एम . अवधारणा पेश की । इस कार्यक्रम में सी.एस.ई.आर.सी. सी.एस.पी.डी.सी.एल. , टीड , जे.एस.पी.एल. रायगढ़ , क्रेडा , बी.ई.ई. ई.ई.एस. एल . और सी - टेक के अधिकारियों ने भाग लिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news