रायपुर

जोन के 7 हजार इंजिन ड्राइवर भूख हड़ताल पर
04-Aug-2022 6:07 PM
 जोन के 7 हजार इंजिन ड्राइवर भूख हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अगस्त। अभा रेल्वे इंजिन ड्राइवर(लोको पायलट) संगठन से जुड़े बिलासपुर जोन के करीब 7 हजार से अधिक सदस्य गुरूवार को 8 घंटे के भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यह हड़ताल दिल्ली के जंतर-मंतर समेत देशभर में चल रही है। यह सभी अपनी-अपनी ड्यूटी खत्म होने या ट्रेन से उतरने के बाद धरना स्थल पर पहुंचकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस हड़ताल से ट्रेने बे-असर हैं।

रायपुर मंडल के अंतर्गत बीएमवाई चरोदा में बड़ी संख्या में लोको पायलट जुटे हैं। ये सभी 10 सूत्रीय मांग को लेकर भूखे बैठे हैं, और जो ऑन ड्यूटी हैं वे भी भूखे रहकर ट्रेने चला रहे हैं। प्रांतीय सचवि आरके विश्वकर्मा ने संगठन की प्रमुख मांगे बताई। इनमें ड्यूटी अवधि 8 घंटे करने, नाइट ड्यूटी एलाउंस का एरियर्स देने सुपर फास्ट राजधानी शताब्दी, और दुरंतो टे्रनों में एएलपी की तैनाती बंद करने की मांग प्रमुख है। इसी तरह से हर इंजन से टूल बॉक्स हटाकर पिट्ठू (टूल बैग) वापस लेने ओवर टाइम लागु करने की मांग भी शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news