बलौदा बाजार

वजन त्यौहार में शामिल हुए कलेक्टर, एनिमिक महिलाओं एवं बच्चों के संग जमीन में बैठकर किया भोजन
04-Aug-2022 6:23 PM
वजन त्यौहार में शामिल हुए कलेक्टर, एनिमिक महिलाओं एवं बच्चों के संग जमीन में बैठकर किया भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,4 अगस्त।
कुपोषण के खिलाफ राज्य शासन के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित वजन त्यौहार 2022 में आज कलेक्टर रजत बंसल शामिल हुए। उन्होने बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम लवनबंद एवं कोलिहा के आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचकर बच्चों का वजन कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण योजनांतर्गत एनिमिक महिलाओं को परोसे जाने वाले भोजन का स्वाद चखा। उन्होंने ग्राम कोलिहा के आंगनबाड़ी केन्द्र में एनिमिक महिलाओं एवं बच्चों के संग जमीन में बैठकर भोजन ग्रहण किए। कलेक्टर को अपने इतने नजदीक पाकर ग्रामीण भी बेहद खुश एवं अचंभीत हुए। एनिमिक महिला सुनिता वर्मा ने कलेक्टर के बाजू में बैठकर भोजन करते हुए आंगनबाड़ी में होने वाली गतिविधियों एवं गांव के सामान्य जानकारी साझा किए। सुनिता वर्मा ने कलेक्टर को कहा कि मेरी बच्ची 3 साल की है। मुझे उसे कलेक्टर बनाना है तो क्या करना पड़ेगा। जिस पर कलेक्टर ने उनको पेपर संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान किचन की साफ-सफाई और रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित महिलाओं से आंगनबाड़ी केन्द्र में हो रहे गतिविधियों एवं समास्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होनें बच्चों से भी पढ़ाई के बारे में भी चर्चा कर उनसे हंसी मजाक भी किए। सरपंच एवं ग्रामवासियों के आग्रह पर प्राथमिक शाला भवन पहुँचकर जर्रर हुए स्कूल का जायजा लिया। उन्होनें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डिसमेंटल कराने के निर्देश दिए है। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस ध्रुव,कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल.आर कच्छप सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news