रायपुर

महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का धरना, राजभवन मार्च
05-Aug-2022 6:16 PM
महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का धरना, राजभवन मार्च

हजारों कांग्रेसी सडक़ों पर उतरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अगस्त। महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। महंगाई, बेरोजगारी,अग्रिपथ और जीएसटी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रायपुर के अंबेडकर चौक में सुबह 11 बजे विशाल धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी राजभवन का घेराव के लिए निकले

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रदेश के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कांग्रेस पार्टी के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने ब्लॉक तथा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा देश में आज महंगाई और बेरोजगारी बेतहासा बढ़ी है। इस पर केन्द्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं। आज पूरे देश में कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। हम जीतना जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। हमे उतना परेशान किया जाता रहेगा। मगर हम डरकर पीछे हटने वालों में नहीं। आज खाद्य पदार्थों की जीएसटी लगा दी गई है, और अग्निपथ योजना से देश के युवाओं का भविष्य अधर में है। व्यापारी गृहणी किसान मजदूर सब लोग मेहनत कर, कमा रहे हैं और लोगों की जेब का पैसा जीएसटी के रूप में मोदी सरकार के पास जा रहा है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बड़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्री-पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्कित ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बड़ी है. साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है।

उन्होंने कहा कि गांवों में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों, औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में ब?े पैमाने पर बेरोजगारी देख रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news