रायपुर

एजी आफिस में राज्य के ऑडिटरों को दी गई ट्रैनिंग
05-Aug-2022 7:25 PM
एजी आफिस में राज्य के  ऑडिटरों को दी गई ट्रैनिंग

रायपुर, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा के लगभग 100 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए महालेखाकार के भवन, में पाॅंच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत दक्षता संपरीक्षा, नमूना संपरीक्षा, पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों तथा अन्य अंकेक्षण के अधीन निकायों में प्रचलित विभिन्न योजनाओं के अंकेक्षण तथा पंचायती राज संस्थाओं में 14 वें एवं 15 वें वित्त आयोग द्वारा आबंटित राशि की संपरीक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। इनके अलावा 

अंकेक्षण में नवाचार और उसके अंतर्गत वर्तमान में अंकेक्षण की नवीन पद्धतियों की जानकारी महालेखाकार के वरिष्ठ लेखा संपरीक्षा अधिकारियों ने दी।
 
अंकेक्षण के दौरान प्रकाश में आई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं जैसे प्रणाली में कमियां,  नियमों की गंभीर अवहेलना, और धोखा घड़ी पर की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया का प्रशिक्षण, लोक निर्माण लेखों की परीक्षा किस प्रकार से की जाए, वेतन निर्धारण तथा पेंशन प्रकरणों की जांच में होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों से संबंधित, तथा वस्तु सेवा कर (जीएसटी) एवं आयकर से संबंधित  प्रशिक्षण दिया गया।

आज प्रशिक्षण के अंतिम प्रधान महालेखाकार  दिनेश रायभानजी पाटिल (आय. ए. ए. एस) एवं  छत्तीसगढ राज्य संपरीक्षा के  संचालक   अनुराग पांडेय  (आई. ए. एस.)  नें मार्गदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news