रायपुर

बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो ने एसडीएम दफ्तर घेरा
06-Aug-2022 5:46 PM
बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो ने एसडीएम दफ्तर घेरा

बैरिकेट तोडक़र गेट के पास पहुंचकर घंटों नारेबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 6 अगस्त।
भारतीय जनता युवा मोर्चा  प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को जिला भाजयुमो अध्यक्ष संचित तिवारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष  अनिल अग्रवाल, उमेश यादव, पारसमणि साहू, नारायण यादव  , कार्यक्रम प्रभारी विवेक अग्रवाल , मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गौरव शर्मा, नागेंद्र वर्मा, रिंकू चन्द्राकर, रवि वर्मा  के संयुक्त नेतृत्व में स्ष्ठरू कार्यालय अभनपुर का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने लगाए गए बैरिकेट को तोड़ गेट के सामने जमकर नारेबाजी की। भाजयुमो कार्यकर्ता शंकर मंदिर प्रांगण, रेलवे स्टेशन में एकत्रित होकर रैली निकालकर बस स्टैंड  होते हुए एसडीएम कार्यालय तक गए। तत्पश्चात एसडीएम को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप, जिला सह प्रभारी प्रह्लाद रजक, वरिष्ठ नेता अशोक बजाज, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं को किए गए वादे, 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता और नौकरी देने का वादा किया गया था। जिसको 4 वर्ष पूर्ण होने को है  न किसी बेरोजगार को आज तक भत्ता मिल पाया न  ही 10 लाख नौकरियां मिल पाई । भाजयुमो जिला अध्यक्ष संचित तिवारी ने कहा कि झूठ और छलावा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार युवाओं को ठगने का काम कर रही है।  24 अगस्त को युवा मोर्चा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी जिसमे अधिक से अधिक संख्या  में उपस्थित होने का आह्वान किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  दयालु गाड़ा, परदेशी साहू, हृदयराम साहू,  संतोष शुक्ला, प्रदीप शर्मा, कुंदन बघेल, किशन शर्मा, डॉ शंकर चन्द्राकर, कैलाश गुप्ता, रेशम हुंदल,  दलजीत चावला, किशोर शर्मा, शांतनु सिन्हा, बिहारी साहू, नेहरू साहू,  रानी पटेल, चेतना गुप्ता, संगीता शर्मा, अन्नपूर्णा देवांगन, भरत बैस, सूरज साहू,  तोषण साहू, नवल साहू, नेहरू साहू, वरुण राठी, किशोर साहू,  आशीष सोनकर ज्ञान प्रकाश चंद्राकर, गोयल भट्ट, कमल साहू , सौरभ वर्मा, जनक खंडेलवाल,  रवि यदु, कुणाल पटेल, राजू रजक, अनुज राजपूत, वीरेंद्र साहू, मदन साहू, प्रेम साहू, गजेंद्र साहू ,योगेश तारक भीम यादव, सूरज ठाकुर, गौरव गुप्ता ,मयंक सरकार, मेघराम साहू, किशन साहू, हेमंत  चंद्राकर, ज्ञानेंद्र चौबे, गोलू वर्मा, कान्हा गोस्वामी, गोविंद साहू, सागर साहू, सागर बारले ,लौटन गिलहरे, आशीष गोलछा, सिंटू जैन, पिंटू यादव, कुशल साहू, टेकराम साहू, प्रदीप साहू, जितेंद्र देवांगन,  विक्रम साहू, नीलकमल साहू , सुनील साहू , सुनील निर्मलकर, नरेंद्र साहू  आदि उपस्थित।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news