रायपुर

16 लाख घरों पर तिरंगा न फहरने के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार- रंजना
06-Aug-2022 10:06 PM
16 लाख घरों पर तिरंगा न फहरने के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार- रंजना

रायपुर, 6 अगस्त। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ में उन 16 लाख घरों में भी तिरंगा फहराया जाता, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां बनने थे, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरीब विरोधी नीतियों की वजह से ये 16 लाख मकान बनने से पहले ही उजड़ गये। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज के सामने प्रायश्चित करते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले टीएस सिंहदेव ने खुले तौर पर कहा है कि कैसे ये लाखों मकान क्यों नहीं बन सके और इन परिवारों के छत क्यों नसीब हो सकी। गरीब तो आवास से वंचित हुए ही, छत्तीसगढ़ भी दस हजार करोड़ रुपए से वंचित हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news