रायपुर

एनजीओ बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
06-Aug-2022 10:14 PM
एनजीओ बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में कार्यालय खोलकर कइयों से वसूली का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अगस्त। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दर्जनभर युवकों से ठगी का मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एनजीओ बनाकर आरोपी ने कइयों से लाखों रुपये वसूले। शिकायत होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराया है। मामले में आरोपी का नाम किशोर कुमार टंडन बताया गया है। आरोप है कि किशोर ने एनजीओ खोलकर बेरोजगार युवकों से ठगी की। 35 से 40 हजार रुपये एडवांस रकम लेकर ठगी की। मामले में भिलाई में रहने वाली एक युवती स्वरूपनी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने बताया आरोपी किशोर रावतपुरा कॉलोनी में रहता है। यहां से कार्यालय खोलकर उसने कइयों को झांसा दिया। पीडि़ता के संपर्क करने के बाद आरोपी स्टार्टअप संगवारी पद जिला प्रशासनिक अधिकारी का झांसा दिया था। आरोपी ने पिछले साल मई महीने में बकायदा एक नियुक्ति पत्र भी दिया। नौकरी मिलने का आश्वासन देकर 35 हजार रुपये वेतन मिलने का भरोसा दिलाया। इसके बाद नियुक्ति पत्र के फर्जी होने के बारे में पता चला। जांच पड़ताल करने पर और भी कई लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ भी ठगी करने का मामला चला। इस मामले में महिला के पुलिस से संपर्क करने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया। आरोपी ने जिला प्रशासन के अलावा कृषि विभाग, तहसील और जिला प्रशासन में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से संपर्क साधा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news