रायपुर

हॉर्न बजाने के विवाद में चाकूबाजी, पुरानी रंजिश थी
06-Aug-2022 10:16 PM
हॉर्न बजाने के विवाद में चाकूबाजी, पुरानी रंजिश थी

युवक पर जानलेवा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अगस्त। लाखे नगर इलाके में हार्न बजाने के विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। तीन चार युवकों ने ने बाइक सवार को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के बताए अनुसार राजिक खान निवासी ईदगाहभाठा चौक लाखे नगर पर लोकेश रक्सेल, प्रीतम, समीर राजपूत और यश इन्होंने हमला कर दिया। लोकेश ने चाकू निकालकर प्राणघातक हमला करते हुए सनसनी फैलाया। रात करीब सवा ग्यारह बजे आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है प्रार्थी से आरोपियों की पुरानी पहचान है। संभवतया पुरानी रंजिश भुनाने के लिए आरोपियों ने विवाद के बाद चाकू से हमला किया। प्रार्थी ने बताया है कि वह रास्ते से गुजर रहा था। गाड़ी में बार-बार हार्न बजाने को लेकर आरोपियों ने विवाद किया। गाली गलौज करते हुए आरोपियों ने धक्का मुक्की की। इसके बाद सभी आरोपी एकराय होकर हमला करने लगे। इसी दौरान हमलवारों के बीच से एक शख्स ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर हमला कर दिया। गंभीर रूप से चोट पहुंचाने की नीयत से पेट में वार कर आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया प्रार्थी की सूचना देने के बाद आरोपियों के खिलाफ में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news