रायपुर

जम्वाल ने सांसदों से कहा- बेझिझक अपनी बात रखें
06-Aug-2022 10:17 PM
जम्वाल ने सांसदों से कहा- बेझिझक अपनी बात रखें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अगस्त। प्रदेश भाजपे के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अरूण जम्वाल ने सांसदों से कहा कि वे, बेझिझक अपनी बात, सुझाव रख सकते हैं। शुक्रवार रात दिल्ली में केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के घर पर सांसदों के साथ चर्चा कर रहे थे।

इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विष्णु साय और महामंत्री संगठन पवन साय भी थे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का पूर्वाभ्यास (मॉक पोल) होने की वजह से सभी सांसद देर से पहुंचे। रात्रिभोज के दौरान ही जम्वाल ने सांसदों से चर्चा की, जो करीब 12 बजे तक चली। रेणुका सिंह ने अरूण जम्वाल का सम्मान और गिफ्ट (स्मृति चिन्ह) भी दिया। जम्वाल ने कहा कि रायपुर मेरा स्थाई मुख्यालय रहेगा। इसलिए कभी भी बात कर सकते हैं। बेझिझक बातें, सुझाव रख सकते हैं। चर्चा के दौरान 2018 विस चुनाव में हार और 2019 के लोस चुनाव में 9 सांसदों की जीत के कारणों पर भी बात हुई। इस पर जम्वाल ने सभी सांसदों से 2023 चुनावों में जीत के लिए मेहनत करने कहा। उन्होंने बताया कि वे 11-12 अगस्त के बाद रायपुर आ रहे हैं।

उनकी अगुवाई में ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा होगा। अमित शाह 17 अगस्त को रायपुर आने का कार्यक्रम है। वे यहां पीएम मोदी की जीवनी पर लिखी किताब की विषय वस्तु पर प्रबुद्धजनों से जन संवाद करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news