रायपुर

फर्जी ई-चालान, कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार युवतियों समेत छह लोग गिरफ्तार, एक पूर्व में स्टेट बैंक में सहायक मैनेजर रह चुका है
07-Aug-2022 6:56 PM
फर्जी ई-चालान, कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार युवतियों समेत छह लोग गिरफ्तार, एक पूर्व में स्टेट बैंक में सहायक मैनेजर रह चुका है
रायपुर। पुलिस ने  फर्जी ई-चालान, कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह दिल्ली के तिलक नगर से संचालित होता था। इसका मुख्य आरोपी विभांशु गर्ग एम कॉम तथा एम बी ए डिग्रीधारी है।वह  पूर्व में एस बी आई लाईफ इंश्योरेंस एवं एच डी एफ सी लाईफ इंश्योरेंस में  सहायक मैनेजर रह चुका है।
 
पुलिस ने राज्य में नये तरीके से किये गये अपराध का खुलासा किया है।आरोपी विभांशु गर्ग के पास उडीसा, हिमांचल प्रदेश, उ.प्र.सहित अन्य राज्यों के यातायात पुलिस के ई-चालान के डेटा मिले हैं। विभांशु गर्ग सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार है। इनमें  04 महिला आरोपी शामिल हैं।गिरोह द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के निवासियों के साथ ठगी करने की प्राप्त हुई है जानकारी। आरोपी विभांशु गर्ग द्वारा डाटा उपलब्ध कराये जाने वालों की दी गई है जानकारी,जिन पर भी की कानूनी कार्यवाही जाएगी 
  
आरोपियों में विभांशु गर्ग उर्फ गौरव उम्र 36 साल निवासी 485 कंबल वाला बाग नई मंडी मुजफ्फर नगर (उ.प्र.) अस्थाई सी/126 फेस 01 मयूर विहार दिल्ली, सुमित कुमार ठाकुर उम्र 25 साल निवासी ग्राम धकजारी थाना रूनिशादपुर जिला सीतामढ़ी (बिहार),नेहा शर्मा उर्फ तनिशा उम्र 20 साल निवासी हरि नगर विक्रांत एन्क्लेव के सामने थाना मायापुरी  वेस्ट दिल्ली,रानी उर्फ कोमल उम्र 21 साल निवासी मायापुरी फेस-01 इंडस्ट्रियल एरिया म.नं. 18/10 थाना मायापुरी वेस्ट दिल्ली , सत्या उर्फ शमिता  उम्र 20 साल निवासी हरिनाथ अग्रवाल स्वीट्स के पास थाना मायापुरी, जन्नत अंसारी उर्फ काव्या  उम्र 25 साल निवासी निवासी जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक 844, 845 थाना आदर्शनगर नई दिल्ली। इनसे 25 कम्प्यूटर, 35 मोबाईल फोन,दर्जनों फर्जी सिम, डॉयलर मशीन, पेन ड्राईव 02 लैपटॉप और फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
 
हितेश कुमार साहू ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सुभाष नगर प्रोफेसर कालोनी में किराये के मकान में रहता है। इस साल  23.जनवरी को यातयात पुलिस रायपुर द्वारा  हितेश  को बिना हेलमेट वाहन चलाने के संबंध में ई-चालान जारी किया गया था। जिसकी सूचना हितेश को उसके मोबाईल  में मैसेज के माध्यम से प्राप्त हुई। हितेश ने  चालान का भुगतान उस समय नहीं किया । इसी दौरान  01 जुलाई को मोबाईल नंबर 8745087152 तथा 8874635467 के धारक एक महिला द्वारा हितेश के मोबाईल नम्बर में व्हाट्सएप के माध्यम से ई-चालान एवं क्यू आर कोड भेजकर, उस कोड के माध्यम से भुगतान करने की बात कही गई तथा महिला द्वारा स्वयं को सी.जे.एम. कोर्ट बिलासपुर से होना बताया गया एवं चालान का भुगतान नहीं करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की बात कही गयी। प्रार्थी  01.07.2022 को दोपहर 02.44 बजे उसी क्यू.आर. कोड के माध्यम से 500/- रूपये का भुगतान किया। प्रार्थी द्वारा ऑनलाईन स्टेटस चेक करने पर भुगतान नहीं होना तथा यातायात पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को क्यू.आर. कोड भेजकर पेमेंट प्राप्त करना नहीं बताया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 281/22 धारा 170, 419, 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
 
यातायात पुलिस रायपुर के नाम पर ई-चालान एवं क्यू.आर.कोड भेजकर ठगी करने की राज्य में नए तरीका वारदात से हुए घटना को गंभीरता से लेते हुये साइबर अपराधियों द्वारा न्यायालय तथा रायपुर पुलिस यातायात पुलिस के ई-चालान से फर्जी भुगतान की घटना में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का टास्क दिया था। आरोपी विभांशु गर्ग द्वारा दिल्ली, उ.प्र., राजस्थान से अलग - अलग लोगों से डाटा क्रय करना बताया है, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रहीं है। गैंग द्वारा अन्य राज्यों के लोगों के साथ हुए ठगी के संबंध में संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है। आरोपियों को दिल्ली के तिलक नगर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news