रायपुर

फायर ब्लास्ट में पुलिस ने तेज की छानबीन, जख्मी युवक के दोस्त कस्टडी में
07-Aug-2022 7:43 PM
फायर ब्लास्ट में पुलिस ने तेज की छानबीन, जख्मी युवक के दोस्त कस्टडी में

देशी कट्टा लाने के मामले में दर्ज किया बयान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। न्यू राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार की रात फायर ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने अब छानबीन तेज कर दी है। जख्मी युवक के अस्पताल दाखिल होने के बाद उसके दो दोस्तों को कस्टडी में लिया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि देशी कट्टा में अचानक से ब्लास्ट होने के कारण युवक को चोट आई है। ब्लास्ट होने की वजह से हाथ की एक उंगली कट गई। रात के वक्त बसंत बिहार कालोनी गार्डन के पास गोली जैसी आवाज़ आने की सूचना मिलने से सनसनी फैली थी। मौके पर पुलिस के आने के बाद जांच पड़ताल शुरू हुई। इस दौरान जख्मी युवक की पहचान भूपेंद्र धु्रव के रूप में हुई। भूपेंद्र को अस्पताल भर्ती कराने की सूचना मिलने के बाद वहां से दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में घायल से स्वत: ऐक्सिडेंटल फ़ायर होने की बात सामने आई है, लेकिन हथियार लेकर शहर में संदिग्ध रूप से घूमने के बाद किसी बड़ी वारदात की साजिश के शक में भी पूछताछ चल रही है। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया, जख्मी युवक की हालत अभी खतरे के बाहर है। उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। हथियार लाने का क्या मकसद था, इस बिंदू में भी तेजी से जांच कर रही है। एएसपी ने बताया संदेहियों के पुराने अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news