रायपुर

निषाद समाज का सावन महोत्सव शिव का दुग्धाभिषेक, कई स्पर्धाएं
08-Aug-2022 5:02 PM
निषाद समाज का सावन महोत्सव शिव का दुग्धाभिषेक, कई स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज,  रायपुर महानगर द्वारा रविवार को छटेरा, आरंग पारागांव राजिम मार्ग में स्थित भव्य भोलेनाथ के मंदिर शिव सरोवर में दुग्धाभिषेक हुआ। कार्यक्रम में निषाद समाज परिवार सहित गांव के कई श्रद्धालु शामिल हुए।
भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर महा दुग्ध अभिषेक किया और समाज के सभी श्रद्धालुओं के सुख शांति के लिये भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की । भगवान का मंदिर बड़े से तालाब के बीच में कमल की तरह स्थित है जो  आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा, जिस कारण समाज के सभी लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला। पूजा के पश्चात भंडारा कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भोजन के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमे बच्चों एवम महिलाओं  ने गुब्बारा फुलाकर गुब्बारा दौड़ हुआ जो बहुत रोमांचक रहा, बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया साथ ही साथ महिलाओ और बच्चों का खोखो तथा पुरुषों  का कबड्डी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम नृत्य की प्रस्तुति भी हुई जिसने सभी विजेताओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही मित्रता दिवस को केक काटकर मनाया गया और मित्रता सूत्र बांधकर सभी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।

प्रकृति को बचाने और सुंदर बनाने के लिए सभी ने नदी के किनारे वृक्षारोपण भी किया। सभी ने अपने हाथों से एक एक पौधा का रोपण किया। सफर के दौरान रास्ते मे विशाल निसदा डेम का लुफ्त उठाये जिसे देखकर सभी को उत्साह एवम आनंद की अनुभूति हुई।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के पूर्व प्रांतीय सचिव उमाशंकर विनायक, पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेश निषाद, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक गणेश राम केवट, रायपुर जिला संगठन सचिव रामप्यारे निषाद,वर्तमान महानगर अध्यक्ष श्री बसंत निषाद, कोषाध्यक्ष  पुनारद निषाद, सचिव मुकेश निषाद, कार्यालय सचिव श्री लोकेश निषाद, संगठन सचिव शिव निषाद  के साथ साथ सेवाराम निषाद, गिरिराज निषाद,  ओमप्रकाश निषाद, रामेश्वर निषाद, राजेंद्र निषाद, नुपेंद्र निषाद, मोंटू निषाद, रवि निषाद, अजय निषाद, रमेश निषाद आदि सम्मिलित हुए।

महानगर महिला समिति से मीना निषाद, नमिता निषाद जयंती निषाद, मनीषा किरण निषाद, माया महेंद्र, तिलेशवरी निषाद, पुष्पा निषाद, वर्षा निषाद, सावित्री निषाद, आराधना निषाद दीनू निषाद, रमा निषाद, दुलारी निषाद, मिथिला निषाद, रामबाई निषाद, सावित्री निषाद, तारा निषाद,  कुंती निषाद, चंद्रवती निषाद, मोतीन निषाद, धिरजा निषाद, डिंपी निषाद ईश्वरी निषाद, कमला बाई, रामबाई निषाद, सरस्वती राधा बाई, परमेश्वरी निषाद, सुनीता निषाद, के अलावा अन्य महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news