बस्तर

नि:शुल्क नेत्र जांच
09-Aug-2022 5:03 PM
नि:शुल्क नेत्र जांच

किलेपाल, 9 अगस्त । महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से बास्तानार ब्लॉक मुख्यालय किलेपाल सामुदायिक भवन में नि:शुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। वही आज दिनभर ब्लॉक में रिमझिम बारिश होता रहा बावजूद भी यहां पर बच्चे युवा और बुजुर्ग लोग अपना नेत्र जांच कराने के लिए आते रहे।

सुबह 10  से 5  बजे तक यह शिविर में जाँच होता रहा ,शिविर में कुल 450 लोग ने नि:शुल्क नेत्र जांच कराएं और सभी का इलाज और चश्मा मिला।
शिविर में उपस्थित कंप्यूटराइज नेत्र जांच के डॉक्टरों ने बताया कि यहां पर युवाओं में सबसे ज्यादा आंख में परेशानी का समस्या देखने को मिल रहा है संभवत यह मोबाइल ज्यादा देखने का कारण हो सकता है।  
संयोजक अनिल लुक्कड़ और वृजेश भदोरिया एवं लोकेश कावडिय़ा ने यहां के सहयोग टीम और प्रचार के लिए टीम को धन्यवाद दिए। मुख्यरूप से नारायण सिंह ठाकुर बलदेव मंडावी संतोष ठाकुर बुधराम करटाम के टीम प्रचार में सहयोग दिए ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news