बलौदा बाजार

चन्द्रदेव के नेतृत्व में निकली कांवर यात्रा
09-Aug-2022 5:17 PM
चन्द्रदेव के नेतृत्व में निकली कांवर यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 9 अगस्त।
सावन सोमवार पर बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के नेतृत्व में सैकड़ो शिव भक्तों ने कांवर यात्रा में भाग लिए। समीपस्थ चित्रोपल्ला नदी जैतपुर से जल भरकर सरसीवा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया।
यह विधानसभा स्तरीय कावर यात्रा था जिसमें इस कावर यात्रा मे सैकड़ो की संख्या मे विधानसभा छेत्र के कांग्रेस  कार्यकर्ताओ एव श्रद्धालु शिव भक्त शामिल हुए । कावर यात्रा की शुरुआत संसदीय सचिव राय ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ जैतपुर स्थित महानदी मे डुबकी लगाकर कावर मे जल लेकर पैदल सरसीवा के लिये निकले जहां आगे-आगे पिकप में डीजे चल रहा था तो पीछे पीछे संसदीय सचिव श्री राय के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओ एवं शिव भक्त के साथ बोल बम बोल बम के नारे लगाकर भगवान शिव के भक्ति मे लिन थे श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह जलपान के साथ चाय पानी और प्रसाद की व्यवस्था किया गया था। कवारियों का जत्था जैसे ही जैतपुर पहुचा जहाँ जैतपुर के सरपंच के द्वारा चाय पानी की व्यवस्था किया गया था जहाँ संसदीय सचिव राय अपने कार्यकर्ताओ के साथ चाय पानी पीकर आगे के लिए रवाना हुए इसके बाद कावरियों का जत्था डी जी के धुन मे नाचते झूमते ओडकाकन मोड के पास पहुँचे जहाँ ओडकाकन के सरपंच द्वारा चाय पानी खीर प्रसाद का व्यवस्था किया गया था जहाँ श्रधालुओ ने ग्रहण कर आगे रवाना हुए इसके बाद कवारियों का जत्था धीरे धीरे पैदल चलते हुए पेंड्रावन पहुँचा जहाँ  पेंड्रावन के  सरपंच बहादुर सिंह के दुव्ररा जलपान के साथ द्वारा खीर पुड़ी की व्यवस्था किया गया था जहाँ संसदीय सचिव राय अपने कार्यकर्ताओ के साथ  खीर पुड़ी प्रसाद ग्रहण किए इसके बाद कवारियों का जत्था धीरे धीरे नाचते झूमते बोल बम के नारे लगाते हुए सरसीवा सारंगढ़ मुख्यमार्ग पहुँचा ।  स्थानीय सरसिवा पुलिस थाने मे स्थित शिव मंदिर पहुँच कर संसदीय सचिव श्री राय  विधि-विधान से जल चढ़ाकर जलाभिषेक एवं पूजन किये एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के आम जनता के सुख शांति के लिये भगवान शिव से प्रार्थना की एवं क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास के लिए मन्नत मांगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news