रायपुर

अभनपुर गोलीकांड सुलझाने जुटी पुलिस, इधर बाइक सवार से लूट
11-Aug-2022 5:44 PM
अभनपुर गोलीकांड सुलझाने जुटी पुलिस, इधर बाइक सवार से लूट

तीन अज्ञात बदमाशों की करतूत, अभनपुर में कमजोर पुलिसिंग

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

रायपुर, 11 अगस्त। अभनपुर में बुधवार को गोलीकांड का केस सुलझ नहीं सका था कि एक युवक से बदमाश लूटपाट कर उसके जेब में रखे नगदी रकम के साथ में मोबाइल फोन ले उड़े। लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपराध कायम किया लेकिन कई घंटों की जांच के बाद भी लुटेरों का पता नहीं चल सका। लुटेरे बाइक में सवार थे। प्रार्थी ने बताया तीन लोग बाइक पर सवार थे जिन्होंने पहले रास्ता रोका इसके बाद रुपयों की मांग करते हुए  जेब में रखे नगदी रकम तीन हजार रुपये और महंगा मोबाइल फोन लूट लिया। दिन के वक्त पुलिस के पास गोलीकांड के मामले में कार्रवाई करने की चुनौती थी। बाइक में निकले तीन लोगों से विवाद होने पर ओडिशा से रायपुर आए एक आरोपी ने लायसेंसी पिस्टल से हमला कर एक को जख्मी कर दिया था। जांघ में गोली लगने के बाद युवक की हालत खतरे के बाहर बताई गई। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी कार चालक को पकड़ा। इसके बाद जानलेवा हमला करने और फिर आम्र्स एक्ट के तहत अलग से कार्रवाई की। गोलीकांड के अगले कुछ घंटे में ही बाइक सवार युवक से लूटपाट का नया मामला सामने आया। पुलिस के बताए अनुसार सुनील कुमार धु्रव से तीन लोगों ने लूटपाट की। उसके पास रखे नगदी रकम तीन हजार रुपये और फिर मोबाइल फोन लूटकर अज्ञात भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया प्रार्थी ड्रायवर का काम करता है। 10 अगस्त की रात वह छोटे उरला से काम खत्म कर घर लौट रहा था। शाम करीब 7 बजे अपने जुपिटर क्रमांक  सीजी 04 एनक्यू 2354 में सवार होकर गुजर रहा था कि  मोनफोर्ट स्कुल के पास 03 अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक लिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने प्रार्थी की जुपिटर वाहन पर कब्जा जमाते हुए जेब में रखे 3000 रुपये निकाल लिया। इसके बाद उसके दो साथियों ने भी दहशत कायम करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया।

आरोपी कोर्ट में पेश

पुलिस ने बताया गोलीकांड में आरोपी विक्रमादित्य देव सिंह को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी करते हुए कार्रवाई की है। बुधवार को आरोपी के हमला करने के बाद ही उसे नाकाबंदी करते हुए दबोचा गया था। आरोपी ने लायसेंसी पिस्टल से आत्मरक्षा के चलते हमला करना बताया लेकिन मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई की। आरोपी ने अपना प्रभाव दिखाने की नीयत से बाइक सवार युवक पर हमला किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news