रायपुर

नौकरी लगाने 15 लाख वसूले
11-Aug-2022 5:49 PM
नौकरी लगाने 15 लाख वसूले

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

रायपुर, 11 अगस्त। विधानसभा थाना पुलिस ने बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने के मामले 15 लाख रुपये की ठगी करने का केस दर्ज किया है। आरोप है दैनिक वेतनभोगी को झांसे में लेकर एक युवक और युवती ने लाखों रुपये वसूल किए। पुलिस ने बताया, रोशन धीवर से जो कि दैनिक वेतनभोगी के पद पर पदस्थ है उसके साथ रवि कश्यप निवासी भानसोज आरंग और मीरा वर्मा ऊर्फ मीनी वर्मा निवासी ग्राम असोदा तिल्दा ने झांसे में लेकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों ने साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक चचेरे भाई मनोज धीरवरऔी महेश धीवर को शासकीय नौकरी दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये ठगे। प्रार्थी ने बताया रवि कश्यप व मीरा वर्मा द्वारा अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी, ब्लैकमेलिंग, राजपत्र मोहर का दुर्पयोग किया गया। इस संदर्भ में कार्रवाई करने के लिए भी अलग से पत्र लिखा गया है। प्रार्थी ने बताया कि वह वर्तमान में दैनिक वेतन पर बिजली विभाग में काम करता है। नेताम सर से परिचय हुआ था। उन्होंने रवि कश्यप और मीरा से मुलाकात करवाया था। दोनों ने स्वयं को शासकीय विभागों में वरिष्ठ अधिकारियो एवं मंत्रियों से घनिष्ठ संबंध बताते हुए नौकरी लगाने का झांसा दिया। इस दौरान सभी से 5-5 लाख रुपये वसूल कर लिए। प्रार्थी ने बताया मीरा वर्मा ने बकायदा एक के लिए मंत्रालय का एक फर्जी पत्र भेजा जिसमें महेश धीवर की नियुक्ति चपरासी पद के लिए बताया गया था। बाद में जब इसके बारे में जांच पड़ताल की तो फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। मंत्रालय के नाम उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। धीरे-धीरे फर्जीवाउ़े के बारे में पता चलने के बाद प्रार्थी व सहयोगियों ने रुपयों की मांग की तो आरोपी गुमराह करने लगे थे।  आरोपियों रुपये के एवज में पंद्रह लाख लाख रुपये के अलग-अलग चेक दिए थे लेकिन वह भी बाद में बाउंस हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news