रायपुर

हम साल दर साल 3 से 5 प्रतिशत तक वनावरण बढ़ा रहे—बघेल
12-Aug-2022 6:06 PM
हम साल दर साल 3 से 5 प्रतिशत  तक वनावरण बढ़ा रहे—बघेल

वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की परिचर्चा में सीएम ने छत्तीसगढ़ में वन और उनसे जुड़े रोजगार को रेखांकित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की परिचर्चा में शामिल हुए। वन ट्रिलियन ट्री अभियान के अंतर्गत यह आयोजित थी।

बघेल ने कहा कि प्रदेश में वन संसाधनों को बढ़ावा देने और पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रयासों पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक छत्तीसगढिय़ा होने के नाते प्रकृति के प्रति सम्मान और श्रद्धा हमारे खून में है।  राज्य के 42 प्रतिशत हिस्से में वन क्षेत्र है।  और हम साल दर साल 3 से 5 प्रतिशत तक वनावरण बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन रित्विका भट्टाचार्य, और भैरवी जानी ने किया। फोरम की तरफ से अभियान की प्रमुख निकोलसेवाड ने संबोधित किया।

बघेल ने कहा कि  हमने अपने राज्य में  वन क्षेत्र के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किया है।  उदाहरण के लिए, मेरी प्रमुख योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी कार्यक्रम पर विचार करें तो इसके मूल में पारिस्थितिक संरक्षण है।  हमने अपने प्राकृतिक जलस्त्रोतों को रिचार्ज करने, भूमि को संरक्षित और अर्जित करने के लिए जैविक माध्यमों का उपयोग करने के साथ ही स्थानीय जनसमुदाय के बाहरी स्थानों पर प्रवास को कम करने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है।

सीएम बघेल ने कहा कि हमारे द्वारा किए जा रहे प्रकृति आधारित कार्य का आर्थिक मूल्य हमें किस प्रकार मिले, इस सोच के साथ इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।  विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की सशक्त महिलाएं स्वसहायता समूहों के माध्यम से स्थानीय वन उत्पादों पर आधारित सामग्रियों के उत्पादन और बिक्री के लिए लगातार काम कर रही हैं।  छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधे प्रचुर मात्रा में हैं और इनमें अपार संभावनाएं हैं।

हमारे वनक्षेत्र की रक्षा का कार्य जारी रहे, इसलिए हम वन क्षेत्र के भीतर रहने वाले वनवासियों को  इसका पर्याप्त आर्थिक मूल्य मिले, इस दिशा में प्रयासरत हैं।  जहां हम वनों के रखरखाव को प्रोत्साहित करना प्रभावी ढंग से जारी रख सकते हैं। परिचर्चा में छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की तारीफ हुई। इस मौके पर एसीएस सुब्रत साहू, पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, और क्रेडा के सीईओ आलोक कटियार मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news